पीएम मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत सीएचसी हैदरगंज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू सहित बीस लोगो ने रक्तदान किया। सैकड़ो लोगो ने रक्तदान के लिए रजिस्टेशन कराया।
विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा कि भाजपा सामाजिक कार्यो को प्राथमिकता देकर जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। हम समाज के प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर खुशी लाने के लिए कटिबद्ध है। रक्तदान को महादान का दर्जा दिया गया है। किसी के जीवन की रक्षा करने हेतु सदैव तत्पर रहना हम सभी का कर्तव्य है। अपने कर्तव्य पालन के तहत हमें समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए तथा इसके लिए अपने साथियों को प्रेरित भी करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के समक्ष आज पूरा विश्व नतमस्तक है। सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किये है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को साप्ताहिक रुप में मनाया जा रहा है। जिसमें आगे भी कई कार्यक्रमों का आयेजन होगा। इस अवसर पर राममोहन भारती, शैलेन्द्र सिंह, सियाराम सरार्फ, सुरेश सिंह कक्कू, दिव्यांस चतुर्वेदी, प्रेम वर्मा, मन्नू शुक्ला, अवधेश सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।