अयोध्या। शहर के रीड़गंज स्थित कोहनूर पैलेस के सभागार में फैज़ाबाद ओर्थोपेडीक क्लब की ओर से घुटने के जोड़ की दूरबीन द्वारा सर्जरी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में अयोध्या के वरिष्ठ ऑर्थो सर्जन डॉ अतुल वर्मा चेयरमैन, डॉ एस एम द्विवेदी ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी तथा डॉ जीके पांडेय ने साइंटिफिक सेक्रेटरी का काम किया। के जी एम यू लखनऊ के प्रवक्ता प्रोफ अभिषेक अग्रवाल तथा लखनऊ के वरिष्ठ ऑर्थो सर्जन डॉ हरीश मक्कड़ मुख्य अतिथि एवं वक्ता रहे।
कार्यक्रम में अयोध्या के लगभग सभी अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ सी बी एन त्रिपाठी, डॉ आशीष, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ जै सिंह, डॉ अनिल कुमार, डॉ शैलेंद्र ,डॉ राकेश रॉय, डॉ आदित्य प्रकाश, डॉ बीरेंद्र कुमार गोंडा के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार मिश्र, नेत्र सर्जन डॉ दीप्ति वर्मा, निषेतक डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव तथा डॉ रिद्धिमा श्रीवास्तव ने प्रतिभाग किया।अतिथि वक्ता डॉ अभिषेक और डॉ हरीश का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर एक 50 वर्ष के मरीज का सफल आपरेशन दूरबीन विधि से किया गया।
आपरेशन देवा मेमोरियल अस्पताल की ओटी में किया गया किन्तु उसका सीधा प्रसारण गेस्ट हाउस के सभागार में दिखाया गया। आपरेशन में बेहोशक के रूप में डॉ रिद्धिमा और डॉ अशोक श्रीवास्तव की भूमिका विशेष रही। डॉ हरीश मक्कड़ ने एमआरआई को पढ़ने की विधि पर प्रकाश डाला। सभी चिकित्सकों ने अपने अनुभव साझा किए और अतिथि वक्ता समुदाय को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम की समाप्ति पर चेयरमैन डॉ अतुल वर्मा और सचिव डॉ एस एम द्विवेदी ने सभी अतिथि वक्ता, अतिथि प्रतिभागियों तथा सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि ऐसे कार्यक्रम निकट भविष्य में पुनः आयोजित किए जाते रहेंगे।