नेशनल ग्रुप ने जीता फाइनल,उपविजेता टीम रही राजस्व विभाग की टीम
रुदौली । क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान व् मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से तहसील प्रशासन रूदौली ने स्वीप क्रिकेट ट्राफी 2019 का आयोजन मंगलवार को हिन्दू इन्टर कालेज में किया गया है।
जानकारी के अनुसार मतदाता जागरूकता व् आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 सुनियोजित मतदाता शिक्षा व् निर्वाचन सहभागिता(स्वीप)के अन्तर्गत तहसील प्रशासन ने स्वीप क्रिकेट ट्राफी-2019 का आयोजन हिन्दू इन्टर कालेज रूदौली के मैदान में किया गया।उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह व् क्षेत्राधिकारी डॉ0 धर्मेंद्र यादव ने फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया।पहला मैच होप फाउंडेशन रूदौली व पुलिस बल विभाग रूदौली के मध्य हुआ।होप् फाउंडेशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 6 विकेट पर 57 रन बनाए।पुलिस बल की टीम ने 57 रन का लक्ष्य बहुत ही आसानी से मात्र 5 ओवर में बनाकर होप फाउंडेशन को 9 विकेट हरा दिया।दूसरा मैच राजस्व विभाग रूदौली व् गया दत्त राज नारायण इन्टर कालेज मीनापुर के मध्य हुआ।गया दत्त राज नारायण इन्टर कालेज की टीम ने 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए।राजस्व विभाग की ने लक्ष्य 6 ओवर 1 बाल में पूरा कर
गया दत्त राज नारायण इन्टर कालेज को 10 विकेट से हरा दिया।तीसरा मैच नरसिंह नारायण डिग्री कालेज व् नॅशनल ग्रुप रूदौली के मध्य हुआ।नरसिंह नारायण डिग्री कालेज ने पहले बल्ले बाजी करते हुए 8 ओवर में 7 विकेट में 90 रनो का लक्ष्य रखा।जिसे नेशनल ग्रुप रूदौली ने 6 ओवर 5 बाल में पूरा करते हुए 9 विकेट से अपनी जीत दर्ज की। रन स्कोर के आधार पर फाइनल मैच नॅशनल ग्रुप रूदौली व् राजस्व विभाग की टीम के मध्य 5 ओवर का हुआ।पहले बल्ले बाजी करते हुए नेशनल ग्रुप रूदौली ने निर्धारित 5 ओवर में छक्कों की बौछार लगाते हुए 79 रन बनाए।जिसका पीछा करते हुए राजस्व विभाग की टीम 5 ओवर में 2 विकेट 66 रन ही बना पाए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द विजयी टीम नेशनल ग्रुप व् उपविजेता टीम राजस्व विभाग की टीम को ट्राफी भेंट किया।इस दौरान आरबी सिंह व् असद उस्मानी ने अपनी कमेंट्री के जरिये दर्शकों व् अतिथियों को मतदाता जागरूकता व् शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करते रहे और अपने दिलचस्प अंदाज में अंत तक सभी को रोके रखा।मुख्य रूप से लायन्स क्लब रूदौली के चेयरमैन डॉ0 नेहाल रजा, तहसीलदार शिव प्रसाद,नायब तहसीलदार पैगाम हैदर,बार एसोसिएशन रूदौली के अध्यक्ष इंद्रसेन मिश्रा, महामंत्री रमेश शुक्ला,अब्दुल हई खान,हाजी अमानत अली,राजेश बंसल,जान मो0,राजेश गुप्ता,लेखपाल सुभाष मिश्र,शोभाराम यादव सहित तमाम अधिवक्ता,राजस्व कर्मी व् कई स्कूलों के बच्चे मौजूद रहे।