-डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक समाज के लिए एक आदर्श : डॉ बिजेंद्र सिंह
अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन आक्टा द्वारा 5 सितम्बर 2025 को शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भव्य सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षकों के दीर्घकालीन योगदान को याद किया गया और सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति कर्नल डॉ बिजेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि फुपुक्टा अध्यक्ष प्रो वीरेंद्र सिंह चौहान महामंत्री प्रो प्रदीप सिंह रहे।
इस अवसर पर आक्टा के पदाधिकारियों एवं अनेक शिक्षाविदों ने शिक्षकों की भूमिका और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय कुलपति कर्नल डॉ बिजेंद्र सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार वह संपूर्ण शिक्षक समाज के लिए आज भी एक आदर्श बने हुए हैं। अपने उन आदर्शों के कारण आज भी अपने यशोशरीर से हम लोगों के बीच उपस्थित हैं।
कार्यक्रम में आक्टा पदाधिकारी के रूप में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ आशुतोष सिंह महिला उपाध्यक्ष प्रो आशा गुप्ता विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ शिव बहादुर तिवारी जी एवं डॉक्टर वेद प्रकाश बेदी जी आक्टा उपाध्यक्ष डॉ उदल कुमार यादव डॉ धनंजय मौर्य जी संयुक्त मंत्री डॉ पूनम शुक्ला एवं डॉ अखिलेश पटेल जी उपस्थित रहे एवं शिक्षकों के सम्मान समारोह एकल स्थानांतरण से हमारी विश्वविद्यालय के अन्य महाविद्यालय में कार्यभार ग्रहण किए हुए शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्य किया।
समारोह में सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में दिवंगत साथियों के परिजनों को 5 लाख का की सहायता राशि तथा गंभीर बीमारी गंभीर बीमारी वाले साथियों को भी सहायता राशि प्रदान की गई। आता अध्यक्ष डॉ जन्मेजय तिवारी जी ने आभार व्यक्त करते हुए कुलपति कर्नल बिजेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया। जिन्होंने न केवल कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई बल्कि समस्त कार्यक्रमों को सहर्ष स्वीकार करते हुए दिवंगत साथियों एवं गंभीर बीमारी से निजात पाए साथियों को सहायता राशि देने हेतु आक्टा कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के प्रति साधुवाद व्यक्त किया।
आक्टा के अध्यक्ष डॉ जनमेजय तिवारी और महामंत्री प्रो अमूल्य सिंह ने कहा कि शिक्षकों का जीवन समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके अनुभव भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर हैं। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से साकेत महाविद्यालय के प्रो आशुतोष सिंह एवं आक्टा कोषाध्यक्ष डॉ उदल कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक महाविद्यालयों के शिक्षक, प्राध्यापक व शिक्षाविद उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।