-परिवार नियोजन सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर हुई चर्चा
अयोध्या। जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार मे स्वास्थ्य विभाग एवं पीएसआई इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में निजी क्षेत्र के अस्पतालों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ । बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा ने किया। परिवार नियोजनसेवाएं , टीकाकरण और प्रसव सेवाओं को लेकर चर्चा की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा ने बताया कि सभी निजी चिकित्सालयों द्वारा परिवार नियोजन की सेवाएँ प्रदान की जानी चाहिए । एचएमआईएस के सभी आवश्यक बिंदुओं ( परिवार नियोजन की सेवाए , टीकाकरण और प्रसव पूर्व जांचे ) से सम्बंधित सूचनाएँ एचएमआईएस पर अपलोड करना अनिवार्य है ।
अर्बन नोडल डॉक्टर वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि एचएमआईएस पर डेटा अपलोड करना इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि निजी क्षेत्र के हॉस्पिटल 60 प्रतिशत लाभार्थियों को सेवाएँ दे रहे हैं । और आवश्यक है की ये सूचना सरकार के पास उपलब्ध रहे । जिससे की राज्य स्तर पर रैंकिंग उपडेट हो सके।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक राम प्रकाश पटेल ने कहा कि बड़े मटेरनिटी होम्ज़ अपने अस्पतालों में योग्य दम्पतियों को अनिवार्य रूप से परिवार नियोजन, मातृत्व स्वास्थ्य व टीकाकरण सेवाओं की जानकारी दी जानी चाहिए । इसके लिए अपने मटेरनिटी होम्ज़ एक कार्नर बनाये। बैठक में निजी क्षेत्र के अस्पतालों के प्रतिनिधियों के अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से डीसीपीएम अमित कुमार , जिला परिवार नियोजन लाजिस्टिक मैनेजर रामेश्वर , पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि नविता उपस्थित रहे।