-अवध विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कुलपति कर्नल डॉ बिजेंद्र सिंह परिसर स्थित डॉ राममनोहर लोहिया, महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद, सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर प्रशासनिक भवन पर तिरंगा फहराया। स्वतंत्रता दिवस भारत की गौरव गाथा का वह पल है, जो इस देश के सपूतों को लंबे संघर्षों के बाद मिली है। यह वक्तव्य कुलपति ने संबोधन में कहा कि आज का यह दिन न केवल हमारी आजादी का प्रतीक है, बल्कि उन असंख्य बलिदानों, संघर्षों और अदम्य साहस की शौर्य गाथा समेटे हुए है। यह स्वतंत्रता केवल राजनीतिक स्वतंत्रता नहीं थी ।
यह सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की शुरुआत थी। भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, अशफाक जैसे अनेक भारत मां के वीर सपूतों ने स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर कर दिया। कुलपति ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारतीय सेना शौर्य को वैश्विक पटल पर स्थापित कर दिया है। भारत के वीर सपूतों ने दुनिया के समक्ष रक्षा प्रणाली की एक नई मिसाल प्रस्तुत की है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया जिसमें विश्वविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीत, वीर सपूतों के बलिदान की गाथा पर अपनी मनोहक प्रस्तुति देकर निधि सिन्हा, निष्ठा एवं ग्रुप डांस से फार्मेसी की छात्राओं ने उपस्थित समूह की राष्ट्र भावना को जागृत किया। मंच संचालन छात्रा मीनाक्षी पाठक एवं श्रृजनिका मिश्रा ने किया। इस अवसर पर कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह को एनसीसी कैडेट ने परेड सलामी दी।
इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो एस एस मिश्र, संकायाध्यक्ष प्रो आशुतोष सिन्हा, प्रो सी के मिश्र, प्रो संजय पाठक, प्रो. सिद्धार्थ शुक्ल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक, प्रो शैलेंद्र कुमार वर्मा, प्रो हिमांशु शेखर सिंह, प्रो. अनूप कुमार, प्रो केके वर्मा, प्रो. फर्रुख जमाल, प्रो गंगाराम मिश्र, प्रो संग्राम सिंह, प्रो विनोद श्रीवास्तव, डॉ विनोद कुमार चौधरी, डॉ. पीके द्विवेदी, उप कुलसचिव दिनेश मौर्य, डॉ. रीमा श्रीवास्तव, सहायक अभियंता आरके सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक अधिकारी छात्र उपस्थित रहे।