राम मंदिर निर्माण का रास्ता खुलना मोदी के मजबूत नेतृत्व का प्रतीक : योगी आदित्यनाथ

by Next Khabar Team
6 minutes read
A+A-
Reset

अयोध्या दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने कई कार्यक्रमों में लिया हिस्सा

अयोध्या। प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में लगभग 500 वर्षों के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने के पश्चात पहली बार अयोध्या आने का कार्यक्रम बना है। हम सभी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं सशक्त गृहमंत्री के आभारी हैं कि विश्व में भारत शक्तिशाली देश बनकर उभर रहा है। ‘मोदी हैं तो सब मुमकिन है’ चाहे वह कश्मीर की धारा 370 हटाने की बात हो, तीन तलाक की कुप्रथा समाप्त करने की बात हो, सामान नागरिक कानून में संशोधन करके दुनिया के पीड़ित मानवता को शरण देने की पारदर्शी मार्ग प्रशस्त करना हो, अयोध्या में भगवान श्री राम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर निर्धारित अवधि में ट्रस्ट का गठन करने की बात हो, पार्यटन हब का विकास हो, समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति के इलाज अच्छे से अच्छे इंस्टिट्यूट में हो सके इसके लिए आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख का चिकित्सा बीमा उपलब्ध कराना हो, इन सभी उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमितशाह को श्रेय जाता है। और हम सभी प्रदेशवासी होने हृदय से आभार प्रकट करते हैं। जनपद से 7 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक सूरजकुंड पर आयोजित भव्य मुख्यमंत्री आरोग्य मेले को संबोधित करते हुए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2 फरवरी से मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन की शुरुआत हुई है इस माह का चैथा मेला है। आगामी 2 वर्षों तक प्रदेश के 4000 से अधिक प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के आयोजन का निर्णय लिया गया है। इसी श्रंखला में आप सभी के साथ सहभागी बनने का अवसर मिला है जहां बिना किसी भेदभाव के चिकित्सा सेवा सभी को उपलब्ध कराई जा रही है। मेले में बीमार व्यक्तियों को परामर्श के साथ दवा, जांच निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। टीवी के मरीज को टीवी किट का वितरण किया जा रहा है, पोषण मिशन के तहत पोषक आहार के साथ योग वैलनेस के माध्यम से स्वस्थ रहने की जानकारी दी जा रही है। प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड का वितरण लगातार किया जा रहा है आप सभी को चाहिए कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में जा करके अपना गोल्डन कार्ड बनवा लें ताकि आपके परिवार में किसी भी सदस्य के बीमार होने पर किसी बड़े सेंटर पर निःशुल्क इलाज हो सके। उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि भारत को टीवी व फाइलेरिया मुक्त बनाना, इस महान कार्य में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला बहुत ही सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने आगे बताया कि वर्ष 2016 तक प्रदेश में 12 मेडिकल कॉलेज थे वर्ष 2016 से वर्ष 2019 के मध्य 28 मेडिकल कॉलेज खोलने की नीव रखी गई जिसमें से 07 ने शिक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया है 8 में अगले वर्ष तक शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्रारंभ करा दिया जाएगा। पीपी माडल के 13 नए मेडिकल कॉलेज बनाने जा रहे हैं। प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में विकास के लिए कटिबद्ध है ऐतिहासिक सूरजकुंड के विकास एवं सौंदर्यीकरण हेतु सांसद एवं विधायक का पूरा सहयोग करूगां। इस अवसर पर माननीय सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण के साथ अगल-बगल के 5-6 जनपदों में ऋषि-मुनियों के आश्रम एवं कुटी के साथ पौराणिक स्थलों व कुंडू के विस्तार एवं सुंदरीकरण होगा। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अयोध्या का चतुर्मुखी विकास केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है। इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह, विधायक गोसाईगंज इन्द्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू, विधायक रूदौली रामचंद्र यादव, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक मिल्कीपुर बाबा गोरखनाथ, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय उर्फ बादल, वर्तमान जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष सहित मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक संजीव गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधीकारी प्रथमेश कुमार, एडीएम सिटी वैभव शर्मा, चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े  शराब के नशे में की थी दलित युवती की हत्या

सीएम ने पांच बच्चों को खीर खिलाकर कराया अन्नप्राशन संस्कार

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 6 माह के 5 बच्चों को खीर खिला कर अन्नप्राशन संस्कार कराया, पांच गर्भवती महिलाओं को फल फूल चुनरी रोली चंदन व अच्छत के साथ गोद भराई रसम सम्पन्न कराया तथा गर्भवती माताओं व नवजात बच्चों का टीकाकरण भी मुख्यमंत्री के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ सेल्फी प्वाइंट लगाया गया जो आकर्षण का केंद्र बिंदु थे।

फटिक शिला में आयोजित सीताराम महायज्ञ में शामिल हुए मुख्यमंत्री

अयोध्या। मुख्यमंत्री ने फटिक सिला पर ब्रह्मलीन नारायण दास महाराज की स्मृति में आयोजित सीताराम महायज्ञ कार्यक्रम में भाग लिया। उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि अयोध्या एक पावन धरती है इसका सप्तपुरियों में प्रथम स्थान है। विगत 500 वर्षों में श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के लिए अनेकों महापुरुषों ने अपनी आहुति दी जिसमें महंत रामचंद्र परमहंस, योगी अवैध नाथ जी, अशोक सिंघल, आचार्य गिरिराज किशोर सहित ब्रह्मलीन स्वामी नारायण दास का बहुत योगदान है। आज इस अवसर पर मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित सुरेश दास, धर्मदास एवं कार्यक्रम के आयोजक पीठाधीश्वर सुखदेव दास आदि का आभार प्रकट करता हूं तथा आवाहन करता हूं कि राम जन्म भूमि के निर्माण क्षेत्र सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के आलोक में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय सरकार ने जो पहल किया है वह एक सराहनीय कदम है तथा आम जनमानस, आम श्रद्धालु एवं माननीय संतों के आशीर्वाद से भव्य मंदिर बनेगा जो विश्व में अनोखा होगा सभी के सहयोग के लिए आवाहन करते हैं तथा आशीर्वाद चाहते हैं। श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं मुख्यमंत्री ने मीडिया के सहयोग की सराहना की।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर उपचुनाव : अंतिम दिन तक भाजपा-सपा में रहेगा घमासान

संतो के साथ वैकुण्ठ उत्सव में भी शामिल हुए सीएम

अयोध्या। विड़ला धर्मशाला के सामने पुराने बस स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सन्तो के साथ वैकुण्ठ उत्सव कार्यक्रम में भाग लिया इसके पूर्व सुग्रीवकिलाधास ज0गु0रा0 स्वामी पुरोषोत्तमाचार्य महाराज के विग्रह का अनावरण किया। आयोजित उत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि देशवासियो ने मोदी पर विश्वास किया है तो हम धैर्य नही खोना चाहिए, हम सबको भगवान राम की मर्यादा का उलंघन न करना है न करने देना है हमे मोदी पर विश्वास करना है 500 वर्षो में न जाने कितनी पीढ़ीयां चली गई हम लोग सौभग्यशाली है कि हम भगवान श्री ाम के मंदिर को बनते देख पायेंगे। उन्होंने कहा कि बिनाभेद-भाव के 120 करोड़ लोगो को आवास देना, आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगो को 05 लाख तक की स्वास्थ्य बीमा से अच्छादित करना, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, किसान सम्मान योजना में किसी के साथ कोई भेद-भाव नही किया गया है इस योजनाओ का लाभ सभी धर्मो एवं जातियो के लोगो को मिला है यही रामराज्य की परिकल्पना है। उन्होंने आगे कहा पिछले वर्ष दीपावली में 05 लाख 50 हजार दीप जले थे, अयोध्या के हर घर में दीप जले थे, पूरी अयोध्या एक जुट हुई ओर राममंदिर का मार्ग प्रशस्त हो गया। प्रदेश सरकार ने सबसे पहले अवैध बूचड़खानो को बन्द किया, निराश्रित गौःवंश योजना शुरू की, लगभग 04 लाख निराश्रित गौःवंश गौशालाओ में निवास कर रही है। उन्होंने कहा कि जानवरो में खुरपका, मुॅहपका जैसी बीमारियों को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए योजनाए चलाये। भारत दुग्ध उत्पादन में बड़ा देश है लेकिन खुरपका व मुॅहपका के कारण बाहर दूध नही जा पाता है। 2025 तक हमेशा के लिए इसे समाप्त करना है। गौ संरक्षण ओर संवर्धन के साथ उनके उपचार की व्यवस्था हो यही असली गौ-सेवा हैं।

इसे भी पढ़े  पुलिया से भिड़ी छत्तीसगढ़ के श्रदालुओं की कार,तीन घायल

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya