खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में विद्यालयों की खुली पोल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कई शिक्षक बिना कारण बताए विद्यालयों से मिले नदारद

कुमारगंज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर द्वारा शिक्षा क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालयों के औचक निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालयों की कलई खुल गई। निरीक्षण में चार शिक्षक बिना कारण बताए विद्यालयों से लगातार तीन दिन से गायब मिले। खंड शिक्षा अधिकारी ने लापरवाह शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु रिपोर्ट बीएसए को प्रेषित कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अमिता सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर को न्याय पंचायत तेंधा के विद्यालयों के निरीक्षण हेतु बीते बुधवार को भेजा था ।
निरीक्षण पर निकले खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद उपाध्याय सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय मसेढ़ा पहुंचे। वहां पर तैनात अध्यापक अभिनव सिंह एवं सहायक अध्यापिका शिखा सिंह बिना कोई कारण बताए विद्यालय से लगातार 26, 27 और 28 नवंबर को अनुपस्थित थे। दोनों शिक्षकों द्वारा न तो अवकाश ही स्वीकृत कराया गया था न ही एसएमएस भेजकर सूचना ही दी गई थी। विद्यालय मात्र शिक्षा मित्र के सहारे चलता मिला पता करने पर उन्हें पता चला कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक अभिनव सिंह अटेवा पेंशन धरने में दिल्ली गए हुए हैं। इसके उपरांत वह प्राथमिक विद्यालय सरूरपुर पहुंचे जहां विद्यालय की दो शिक्षकाएं प्रिया सिंह व नीलू यादव प्रसूति अवकाश पर बताई गई। जबकि पुस्तक वितरण के लिए जनपद मुख्यालय पर सम्बद्ध की गई शिक्षिका निधि पाठक बीते 26 नवंबर को मूल तैनाती विद्यालय के लिए अवमुक्त किए जाने के बावजूद भी उपस्थित नहीं हो सकी थी। वह भी अनुपस्थित मिली। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसापुर की प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रतिभा विद्यालय से अनुपस्थित मिली। उपस्थिति पंजिका पर 27 व 28 नवंबर का आकस्मिक अवकाश तो दर्ज था किंतु उनके द्वारा विभागीय उच्चाधिकारियों से न तो अवकाश ही स्वीकृत कराया गया था और न ही खंड शिक्षा अधिकारी के सीयूजी मोबाइल पर एस एम एस ही किया गया था। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मसेढ़ा के सहायक अध्यापक रामफल यादव कुर्सी पर बैठे तथा पैर मेज पर रख कर आराम फरमाते मिले। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती कुसुम सिंह आकस्मिक अवकाश पर मिली। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय सराय धनेठी के निरीक्षण में विद्यालय पर तैनात सभी शिक्षक मौजूद मिले पठन-पाठन ठीक-ठाक सहित सब कुछ ओके रहा। खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद उपाध्याय ने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट लापरवाह शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास प्रेषित कर दी गई है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya