गोसाईगंज। नगर के वार्ड नंबर 5 भीटी रोड़ स्थित सीता राम घाट के सामने नगर पंचायत द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक के निर्माण में लगभग 15 लाख 84 हजार रुपये की लागत से आरसीसी सड़क निर्माण में मानक की जमकर धज्जी उड़ाई गई है। एक माह पूर्व ही बनकर तैयार सड़क दो दिन की बरसात में सड़क की दोनों पटरियां धंसने से लोग निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़ा करने लगे हैं। पंडित दीनदयाल सड़क निर्माण की जानकारी देते हुए भाजपा सभासद प्रशांत गुप्ता ने बताया कि गोसाईगंज के वार्ड नंबर 5 सीताराम घाट के सामने बंधे पर के लगभग 12 सौ स्क्वायर फीट 15 लाख 84 हजार की लागत से नगर पंचायत द्वारा आरसीसी सड़क का निर्माण हुआ। निर्माण के दौरान ही मोहल्ले के लोगों ने मानक को लेकर आवाज उठाई थी। नगर पंचायत प्रशासन को ठेकेदार ने ठीक से काम कराने का आश्वासन दिया था। नगर पंचायत की ओर से मानक के तहत काम कराने के निर्देश का भी ठेकेदार पर कोई असर नहीं पड़ा। ठेकेदार मनमाने तरीके से सड़क का निर्माण पूरा कराया। गुणवत्ताविहीन कार्य की पोल बरसात में खुल गयी है। सड़क दोनों तरफ से धंसने लगी है। सड़क निर्माण में लगी गिट्टियां और बालू सड़कों पर बिखर चुके हैं। सड़क के दोनों खड़ी की गई दीवार दरक गई है। मोहल्लेवासियों ने नगर पंचायत से सड़क निर्माण में हुई धांधली की जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस बाबत ईओ ने कहा कि सड़क का निर्माण मानक के विपरीत होने की शिकायत मिली है। ठेकेदार का पेमेंट रोक दिया गया है। ठेकेदार को नोटिस भेजा गया है। यदि ठेकेदार ने सड़क की मरम्मत नहीं कराई, तो उसे काली सूची में डाला जाएगा।
4