अयोध्या। जिला पुलिस ने दो और की प्राथमिक हिस्ट्रीशीट खोली है। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर निर्देश पर खण्डासा थाना पुलिस ने अरूण कुमार दुबे उर्फ कबाड़ू (35 वर्ष) पुत्र स्व माधव प्रसाद निवासी ग्राम झबरा अमानीगंज थाना खण्डासा तथा रौनाही पुलिस ने नीरज सिंह (25 वर्ष) पुत्र मनोज सिंह निवासी ग्राम कुन्दुर्खा खुर्द थाना रौनाही को दुराचारी घोषित करते हुए इनके आपराधिक इतिहास के अनुरूप अ प्रकार की हिस्ट्रीशीट खोली है।
एसएसपी के निर्देश पर दो और की खुली हिस्ट्रीशीट
76
previous post