– नींव की डिजाइन पूरी होते ही ट्रस्ट की बैठक में शुभारंभ का लिया जायेगा निर्णय
अयोध्या। जन्मभूमि परिसर में राम लला के भव्य मंदिर निर्माण को नींव का कार्य ओपेन एंड फिल तकनीकि से किया जाएगा। नींव की डिजाइन पूरी होते ही एक दो दिन में ट्रस्ट की बैठक में शुभारंभ का अहम निर्णय लिया जाएगा।
ऐसा संकेत मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने दिए हैं। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए नींव की खोदाई का कार्य शुरू करने की तैयारी टाटा कंसल्टेंसी और लार्सन एण्ड टूब्रो कंपनी ने लगभग पूरी कर ली है। नींव की डिजाइन पूरी होते ही ट्रस्ट के अहम बैठक होगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बैठक जनवरी में से किसी एक तिथि को हो सकती है।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वित्तीय कार्यभार देख रहे न्यास के सदस्य डॉ.अनिल मिश्रा ने इस बात के संकेत दिए हैं। कहा है कि मंदिर की नींव की डिजाइन तैयार करने का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। नींव खुदाई कार्य इस जनवरी अंत या फिर फरवरी के प्रारंभ तक नींव का कार्य शुरू हो जाएगा। यह एक आंतरिक कार्य है। उन्होंने बताया कि आईआईटी की वरिष्ठ अभियंताओं ने टीसी और एलएनटी को अपना परामर्श दे दिया है। इंजीनीयर्स ने लगभग अपनी तैयारी पूरी भी कर ली है। अब केवल मैटीरियल मिलाकर नींव में मिलाया जाना है। इसके लिए बेसिक इंजीनीयरिंग तैयार करने का कार्य किया जा रहा है।वही डॉ अनिल मिश्रा की मानें तो नींव का कार्य निर्माण की पुरानी पद्धति ओपेन एण्ड फिल तकनीकि से किया जाना है। डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया किपिछली बैठक में ही इसी तकनीकि से कार्य करने का निर्णय लिया जा चुका है। इंजीनीयर्स की पूरी टीम अब नींव की डिजाइन तैयार कर ट्रस्ट को प्रस्तुत करने वाली है।भूगर्भ की तैयारी पूरी हो चुकी है। ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र की मानें तो निर्माण एजेंसियों टीसी और एलएनटी के अधिकारियों से बात कर कभी भी राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंच सकते हैं। उनके आने बाद इस महीने के अंत तक एक बैठक आयोजित की जा सकती है।जिसमें नींव की डिजाइन और कार्य पर चर्चा होगी। अनिल मिश्र ने फरवरी के प्रथम सप्ताह तक नींव के निर्माण का कार्य शुरू होने की बात कही है।