अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान में आज 21 मई, 2020 को ई-लाइब्रेरी में स्थित ऑनलाइन वीडियो क्लासरूम को निम्बस कम्पनी ने अपग्रेडेशन के साथ शिक्षकों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया। अभी तक संस्थान के शिक्षक गूगल क्लासरूम ऐप पर अपनी कक्षाएं समयानुसार लेते थे। निम्बस कम्पनी के अपग्रेडेशन उपरांत निर्मित ऑनलाइन वीडियो क्लासरूम से शिक्षकों तथा विद्यार्थियों दोनों को फायदा मिलेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित की पहल पर निम्बस कंपनी ने संस्थान की ई-लाइब्रेरी को अपग्रेडेशन के साथ अन्य फीचर्स से अपडेट कर दिया गया है। इसके हो जाने से शिक्षक और विद्यार्थी एक दूसरे को आमने सामने देखकर पढ़ाई करा सकते हैं। कंपनी ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का ई-मेल अकाउंट बनाकर अपनी लाइब्रेरी से गूगल मीट को इंटीग्रेट कर दिया है। इससे शिक्षक और विद्यार्थी क्लास रूम की भांति अध्ययन-अध्यापन कर सकेंगे। इस कार्य के लिए कंपनी ने कोई शुल्क नहीं लिया है। कंपनी ने सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर इसे किस भांति इस्तेमाल करना है तथा इसकी सुरक्षा के बारे में अवगत कराया। इसके उद्घाटन पर कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने कहा कि साक्षात क्लास रूम की व्यवस्था का कोई विकल्प नहीं होता है किंतु तकनीकी के माध्यम से एक वर्चुअल क्लासरूम बनाकर उसकी अनुभूति की जा सकती है। संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्रा सहित अन्य शिक्षकों ने इस सुविधा के लिए कुलपति जी के प्रति आभार व्यक्त किया।