गोसाईगंज। स्थानीय नगर में संचालित दीक्षा जूनियर हाई स्कूल अपने उत्कर्ष प्रदर्शन से विद्यालय में शुरू से ही पढ़ रहे छात्र प्रतिक यादव एवं मयंक पुष्कर ने पंजाब के सैनिक स्कूल में सिलेक्शन हो गया है।वही पूर्व में 2 साल कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई कर दीक्षा विद्यालय स्कूल के 2 छात्रों का चयन पंजाब के सैनिक स्कूल में हुआ है। कोरोना महामारी के बाद भी दीक्षा विद्यालय स्कूल के छात्रों का पठन-पाठन बरकरार रहा है।
दीक्षा विद्यालय के प्रबंधक अरविंद गुप्ता जी ने छात्रों की इस अनूठी उपलब्धि के लिए दोनों छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की वही दीक्षा विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि जहां कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मजबूत मानसिकता व दृढ़ निश्चय के साथ छात्रों ने विभिन्न चरणों की परीक्षा में शामिल होकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इस सफलता पर स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षक एवं शिक्षिकाएं विद्यालय परिवार की ओर से दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
दीक्षा विद्यालय के छात्र प्रदीप यादव एवं मयंक पुष्कर इस विद्यालय में एलकेजी से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं दोनों छात्रों से पूछा गया कि इस सफलता का श्रेय किसे देना चाहिए छात्रों ने विद्यालय के द्वारा सुनिश्चित पठन-पाठन एवं गुरुजनों के द्वारा शैली के शिक्षा का मिलना एवं सफलता का मूल कारण बताया और छात्र की आशा है कि इसी प्रकार पढ़ रहे सभी छात्र छात्राएं निश्चित ही आगे चलकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। ऐसा हमें विश्वास है। बच्चों के साथ प्रधानाचार्य सुनील कुमार गुप्ता दिलीप कुमार गुप्ता राजेश कुमार पाठक तथा शिक्षक एवं शिक्षिकाएं छात्रों के उज्जवल प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त कर रहे थे।