अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 25 अप्रैल, 2020 से प्रारम्भ कर दी गयी है। स्नातक पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन 27 जून, 2020 तक कर सकेंगे। अभ्यर्थिंयों को स्नातक पाठ्यक्रम के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 जून, 2020 निर्धारित है। परास्नातक पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 30 जून, 2020 तक कर सकेंगे। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 जून, 2020 निर्धारित की गई है।
आवासीय परिसर में संचालित कला संकाय के अर्न्तगत स्नातक पाठ्यक्रमों में फाइन आर्टस, बी0पी0ई0एस0, बी0 लिब0 आई0एस0सी0, सोशल वर्क, जैनोलॉजी एवं विज्ञान संकाय के तहत स्नातक में बी0एस0सी0 (फिजिक्स, मैथ, इलेक्ट्रानिक्स), (फिजिक्स, मैथ, कमेस्ट्री), (फिजिक्स, मैथ, कम्प्यूटर साइंस), (माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री केमेस्ट्री), (माइक्रोबायोलॉजी, केमेस्ट्री, इन्वायरमेंट साइंस), बी0सी0ए0 तथा कामर्स स्नातक के अर्न्तगत बी0बीए0 है। परिसर के परास्नातक पाठ्यक्रमों में एम0ए0 अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास, एम0ए0 इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व, एम0ए0 प्रसार शिक्षा एवं ग्रामीण विकास, एम0ए0 जनसंचार एवं पत्रकारिता, मास्टर ऑफ सोशल वर्क, मास्टर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन, मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ, मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स(पेंटिग), एम0ए0 योगा थिरेपी, मास्टर इन लाइब्रेरी एण्ड इन्फॉमेंशन साइंस, मास्टर ऑफ परफॉमिंग, एम0ए0 गवर्नेंस इन पब्लिक पॉलिसी, एम0ए0 हिन्दी, एम0ए0 इंग्लिश, एम0ए0 सिन्धी, एम0ए0 एप्लाइड साइकोलॉजी, एम0ए0 जैनोलॉजी, एम0फिल इन सोशल वर्क है। विधि संकाय के तहत एल0एल0एम0 पाठ्यक्रम है।
विज्ञान संकाय के परास्नातक पाठ्यक्रम के अर्न्तगत एम0एस0सी0 मैथ एण्ड स्टेटिक्स, एम0एस0सी0 फिजिक्स (इलेक्ट्रानिक्स), एम0एस0सी0 बायोकमेस्ट्री, एम0एस0सी0 इन्वायरमेंट साइंस, एम0एस0सी0 माइक्रोबायोलॉजी, एम0एस0सी0 इलेक्ट्रानिक्स, एम0एस0सी0 बायोटेक्नोलॉजी, एम0एस0सी0 जियोग्राफी, एवं एम0एस0सी0 जियोलॉजी है। कामर्स के अर्न्तगत मास्टर ऑफ बिजनेस फाइनान्स एण्ड कंट्रोल, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन एग्री बिजनेस, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन हॉस्पिटलिटी मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन टूरिज्म मैनेजमेंट है। परिसर में संचालित वोकेशनल पाठ्यक्रमों (स्नातक स्तर) में बी0वोक0 इन जनसंचार एवं पत्रकारिता, बी0वोक0 इन टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटलिटी, बी0वोक0 इन फैशन डिजाइन एण्ड गारमेंट टेक्नोलॉजी, बी0वोक0 इन बैचलर ऑफ परफॉमिंग आर्ट शामिल है। पी0जी0 डिप्लोमा पाठ्यक्रम के तहत वी0एल0एस0आई0 डिजाइन, फैशन डिजाइनिंग(केवल महिलाओं हेतु), एरोमा टेक्नोलॉजी, योगा एण्ड आप्शनल थिरेपी शामिल है। अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में (विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालय) में बी0पी0एड0, एम0पी0एड, एम0एड0, एल0एल0बी0(त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय केवल सम्बद्ध महाविद्यालयों हेतु) है।
यू0पी0एस0ई0ई0-2020 के माध्यम से बी0टेक0 इन मेकेनिकल इंजीनियरिंग, बी0टेक0 इन कम्प्यूटर साइंस, बी0टेक0 इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, बी0टेक0 इन इलेक्ट्रानिक्स कम्युनिकेशन, बी0टेक0 इन सिविल इंजीनियरिंग, बी0टेक0 इन इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग तथा एम0टेक0 इन मेकेनिकल इंजीनियरिंग, एम0टेक0 इन कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, एम0टेक0 इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, एम0टेक0 इन इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्युनिकेशन, मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में प्रवेश दिये जायेंगे। आवासीय परिसर प्रवेश परीक्षा-2020 के समन्वयक प्रो0 विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि आवासीय परिसर में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में आवेदन को देखते हुए प्रवेश परीक्षा करायी जायेगी जिसकी सूचना विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। परिसर में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में अधिकतम 05 सीटें सेवारत सैनिकों/अधिकारियों के लिए आरक्षित होगी। प्रवेश के लिए आवेदन-पत्र, सूचना, अर्हता एवं दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
Check Also
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन
-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …