भव्य व दिव्य रामनगरी की परिकल्पना पर चल रहा काम : नीलकंठ तिवारी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

योगी सरकार के तीन साल पूरा होने पर प्रभारी मंत्री ने गिनाई उपलब्धियां

अयोध्या। सूबे के पर्यटन एवं संस्कृत मंत्री तथा जिले के प्रभारी नीलकंठ तिवारी नेकहा कि रामजन्मभूमि पर भव्य एवं दिव्य राम मंदिर निर्माण के साथ ही भव्य और दिव्य राम नगरी अयोध्या की परिकल्पना को लेकर काम चल रहा है। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया जारी है। पर्यटन व धर्मार्थ कार्य विभाग विभिन्न जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श कर विकास योजनाओं को अंतिम रूप दे रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ कार्य प्रारंभ हो गए हैं और कुछ प्रकार किया जाना है। आने वाले एक-दो माह में यह काम जमीनी स्तर पर दिखने लगेगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार देवी सर्किट, गंगा सर्किट और क्रांति पथ पर काम कर रही है। बेबी सर्किट के तहत प्रदेश के सिद्ध पीठ स्थलों विंध्याचल देवी पाटन चंद्रिका देवी समेत अन्य का विकास कराया जाएगा और उनको जल्द ही लिंक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि फैजाबाद जनपद का नामकरण नवम्बर 2018 में अयोध्या किया गया। इसी साल नगर निगम आयोध्या बनाया गया। पौराणिक मान्यता के अनुसार घाघरा नदी का नामकरण सरयू करने का श्रेय भी भाजपा सरकार को है। उन्होंने बताया कि 400 करोड़ रूपये की स्वीकृत करके अयोध्या हवाई पट्टी को हवाई अड्डा के रूप में विकसित करने के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही प्रगति पर है 100 करोड़ की लागत से भगवान राम की मूर्ति जो 251 फिट ऊंची होगी के लिए धन आवंटित किया जा चुका है। 195.76 करोड़ की स्वीकृति लागत से राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण कराया गया है। रामायण सर्किट थीम के तहत 83.72 करोड़ रूपये से रामकथा गैलरी, दिगम्बर अखड़ा में मल्टी परपज हाल, अयोध्या बाईपास के निकट मल्टी लेबल कार पार्किंग, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर यात्री शेड सहित तमाम विकास कार्य कराये जा रहे हैं। राम की पैड़ी में अविरल जल प्रवाह के लिए 24.81 करोड़ की लागत से रीमाडलिंग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। गुप्तारघाट में 35.64 करोड़ से घाट का विकास किया जा रहा है। अयोध्या में नमामि गंगे योजना के तहत 37.67 करोड से इण्टर सेप्सन एण्ड डायवर्जन वर्क्स का कार्य हो रहा है। पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायकगण वेद प्रकाश गुप्ता, इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू, गोरखनाथ बाबा रामचंद्र यादव व शोभा सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya