अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र में प्रयागराज हाईवे पर मसौधा के पास हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई,जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को जिला अस्पताल के डाक्टर ने दर्शननगर मेडिकल कालेज रेफर किया, लेकिन परिजन उसे लेकर लखनऊ गए हैं।
कुमारगंज कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुल सचिव कार्यालय में तैनात लिपिक रवींद्र वर्मा (32) पुत्र बलराम वर्मा तथा विकास वर्मा (30) पुत्र रामकरन दोनों गुरुवार की रात अपने पैतृक गांव बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर खपरैला में पूर्व प्रधान बिंदेश्वरी वर्मा के बेटे के एट होम में गए थे। आधी रात बाद दोनों बाइक से वापस शहर क्षेत्र के उसरू पूरे हुसैन स्थित अपने किराये के आवास आ रहे थे।
इसी दौरान मसौधा स्थित महावां-सरियावा मोड़ पर किसी वाहन ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया लाया गया तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवक विकास को मृत घोषित कर दिया। जबकि कृषि विश्वविद्यालय के लिपिक रवींद्र वर्मा को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।