अयोध्या । रायबरेली हाइवे पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई,जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित केशवपुर चिलबिली निवासी अमन तिवारी 24 वर्ष पुत्र चतुर्भुज तिवारी अपने बड़े पिता राजाराम तिवारी के लड़के रवि तिवारी 27 वर्ष के साथ अपने पैतृक गांव से मोटरसाइकिल से वापस शहर कृष्णानगर कालोनी स्थित अपने आवास आ रहा था।
रायबरेली हाइवे पर इनायतनगर थाना क्षेत्र में किसी वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक अमन तिवारी और उसका चचेरा भाई रवि तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाए जाने के बाद डाक्टर ने अमन को मृत घोषित कर दिया। वहीं रवि को गंभीर हाल में इलाज के लिए भर्ती किया है। डाक्टर ने रवि को ब्रेन हैमरेज की शिकायत बताई है। अस्पताल प्रशासन के मेमो पर नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है