अयोध्या। रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर डंपर की टक्कर से कार सवार एक शिक्षक व दो शिक्षिका घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार को स्कुल में छुट्टी के बाद हैरिंगटनगंज शिक्षा क्षेत्र के जूनियर विद्यालय शाहगंज में तैनात शिक्षिका पूनम देवी (36 वर्ष) पत्नी श्याम नारायन निवासी देवकाली कोतवाली नगर व सौरभ पटेल (50 वर्ष) पुत्र ओंकारनाथ निवासी रोहिणी कालोनी कोतवाली नगर और प्राथमिक विद्यालय शाहगंज की शिक्षिका पुष्पा (31 वर्ष) पत्नी पवन कुमार निवासी बुधईपुर तुलसीपुर थाना बैरहवां जिला सुल्तानपुर वापस जिला मुख्यालय आ रही थी।
इसी दौरान रायबरेली हाइवे पर कैंट थाना क्षेत्र के बालसराय इलाके में महाकाल कंपनी के डंपर से कार में टक्कर मार दी। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने बताया कि दोनों शिक्षिकाओं को साथी शिक्षक फूलचंद्र तथा शिक्षक सौरभ को उसका भाई अरविन्द श्रीवास्तव लेकर आया था। सभी को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
कार की टक्कर से बाइक सवार दो घायल
अयोध्या। कैंट थाना क्षेत्र में सोमवार को कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया है। प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के लिए शिकायत पुलिस को दी गई है।
बताया गया कि ऋषि टोला निवासी मोनू और बल्लाहाता निवासी बिस्मिल्लाह खान सोमवार जमथरा रोड होते हुए गुप्तार घाट जा रहे थे। इसी दौरान कार चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। सूचना पर कैंट पुलिस ने मौका-मुआयना किया है। पीड़ित की शिकायत पर तहकीकात शुरू की है।