-अयोध्या से कृषि विश्वविद्यालय कैंपस लौट रहे थे दोनों छात्र
मिल्कीपुर। अयोध्या- रायबरेली नेशनल हाईवे पर बरईपारा गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के एक छात्र की मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना तब हुई जब छात्रों की बाइक एक सांड से टकरा गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों छात्र अयोध्या से विश्वविद्यालय कैंपस लौट रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।मृतक छात्र की पहचान 19 वर्षीय सुमित त्रिवेदी के रूप में हुई है, जो लखीमपुर खीरी के पलिया कला का निवासी था जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बीएससी एजी द्वितीय वर्ष में अध्यनरत फर्रुखाबाद निवासी 22 वर्षीय पवन कुमार, गंभीर रूप से घायल हैं।
उसे कुमारगंज के सौ शैय्या अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर किया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक छात्र सुमित के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद विश्वविद्यालय के बड़ी संख्या में छात्र और प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।