-स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गर्भवती व धात्री महिलाओं में आयरन, कैल्शियम , एल्बेन्डाजॉल, आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट दवा का वितरण करेंगे
अयोध्या। जनपद में प्रारम्भ हो रहा एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में एक दिवसीय जनपद स्तरीय अभिमुखीकरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा की अध्यक्षता में किया गया जिसमे जिला प्रतिरक्षण अधिकारी , अर्बन नोडल, जिला , स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी , डीपीएम डीसीपीएम, जिला मातृत्व परामर्शदाता , ब्लाक के चिकित्सा अधीक्षकगण , स्वास्थ्य शिक्षा अधिकरी ,बीपीएम, बीसीपीएम उपस्थित रहे । प्रारम्भ हो रहे एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान एनीमिया व कैल्शियम की कमी से जूझ रही गर्भवती व धात्री महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने व सुरक्षित प्रसव व प्रसव के बाद उनको स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है ।
यह अभियान 1 सितम्बर से प्रारम्भ होकर 30 सितम्बर तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गर्भवती व धात्री महिलाओं में आयरन, कैल्शियम , एल्बेन्डाजॉल, आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट दवा का वितरण करेंगे साथ ही उन्हें सुरक्षित मातृव के बारे में जानकारी देंगे । 25 से 30 सितम्बर के मध्य मॉप अप सप्ताह में अभियान में छूटी हुई गर्भवती व धात्री महिलाओं को दवा वितरित की जाएगी और जागरूक किया जाएगा । उन्हें सुरक्षित मातृव के बारे में जानकारी देंगे । सुरक्षित मातृत्च योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग गर्भवती व धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए एक अभियान चला रहा है। इसे एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर का नाम दिया गया है।
अभियान का एक चरण एक मई से 31 मई तक चलाया गया था। अभियान का दूसरा चरण एक सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलाया जाएगा। यह अभियान पूरे प्रदेश में एक साथ चलाए जाने का निर्देश मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक अर्पणा उपाध्याय ने दिया है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच को इस अभियान का नोडल अधिकारी बनाया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चिकित्सा अधिकारी,स्टाफ नर्स, एएनएम, आशा बहू व आंगनबाड़ी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। दवा का वितरण स्वास्थ्य विभाग की ओपीडी/आईपीडी/ मुख्यमंत्री आरोग्य मेला, पीएम सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक व स्वास्थ्य विभाग के अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से किया जाएगा। उच्च जोखिमयुक्त गर्भवती महिलाओं को गंभीर रक्ताल्पता में आयरन सुक्रोज या ब्लड ट्रान्सफ्सूजन की भी सुविधा प्रदान की जाएगी । जनपद में 1 सितम्बर से आरंभ हो रहे अभियान को सफल बनाने एवम शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए जनपद के प्रत्येक ब्लाक के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।
जनपद में ब्लाकवार क्रमशः लक्ष्य
ब्लाक – मवई ,रुदौली ,सोहावल मसौधा ,तारुन ,पूराबाजार मयाबाजार , मिल्कीपुर, खंडासा बीकापुर और हैरिंगटनगंज के लिए ए एन सी का लक्षय 3372, 4221, 3466, 4029, 3631, 3086, 3008,3151, 3003, 2840 , 2577 तथा पीएनसी का लक्ष्य 3027 ,3790 ,3111, 3617, 3260 ,2771, 2701, 2829,2696 ,2549 ,2313 निर्धारित है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद के सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की कि वे अपने और अपने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए इस अभियान में अपने क्षेत्र की आशा,एएनएम, अस्पताल से सेवाओं का लाभ जरूर लें।