एनएच 28 हाजीपुर मोड़ के पास हुई दुर्घटना
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्तीचौरा एन एच 28 पर बाराबांकी से फैजाबाद जा रही कार शिव शक्ति ढाबा के पास हाजीपुर मोड़ के पास खड़ी ट्रक से टकराई। जिससे कार की अगली सीट पर बैठे व्यक्ति को गम्भीर चोट आयी।पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया।वहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
शनिवार/रविवार की भोर आनन्द प्रकाश सिंह उम्र 33 वर्ष हुंडई बरुना कार यू पी 32-ई ए 4744 से एक बच्ची को चालक सहित तीन अन्य लोगों के साथ फैजाबाद दिखाने जा रहे थे।कार जब रौनाही थाना क्षेत्र के हाजीपुर मोड़ के पास पहुंची तो हाइबे पर खड़ी ट्रक यू पी 20 टी-1842 से टकरा गयी।जिससे कार की अगली सीट पर बैठे आनन्द प्रकाश सिंह को गम्भीर चोट आयी।सूचना मिलने पर सत्तीचौरा चौकी प्रभारी राम नरेश वर्मा ने घायल को जिला चिकित्सालय फैजाबाद पहुंचाया।जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।जानकारी मिलते परिवार में कोहराम मच गया।