-प्रकरण में दो आरोपियों को पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी
मिल्कीपुर। इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित सेमरा गांव में लगभग एक माह पूर्व विस्फोटक में हुए धमाके के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। बुधवार को क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि इनायतनगर पुलिस ने आज दोपहर बाद स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया शाखा इनायतनगर के पास से इमरान निवासी ग्राम सेमरा हैरिग्टनगंज थाना इनायत नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इसकी 7 जुलाई को दर्ज विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के एक मामले में तलाश थी।
हैरिंगटनगंज चौकी क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी रहमतुल्ला के मकान में धमाका हुआ था,जिसमें मकान क्षतिग्रस्त हो गया था और उसका एक लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस धमाके के बाद गन्ने के खेत में छिपाये गए विस्फोटक में भी धमाका हुआ था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त मकान से भरी मात्रा में विस्फोटक और पटाखा बरामद किया था। बिना अनुमति आतिशबाजी निर्माण के इस मामले में पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी का पुलिस ने दर्ज मुकदमें में चालान किया है।