कैश काउंटर से पैसा निकाल कर भागे टप्पेबाज, पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल
मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित कस्बा कुमारगंज बब्बन कांप्लेक्स के बेकरी की दुकान से टप्पे बाज युवक द्वारा एक लाख 10 हजार रुपए उड़ाई जाने का मामला प्रकाश में आया है। बब्बन कंपलेक्स स्थित श्री श्याम बेकरी की दुकान से मास्क लगाकर एक युवक सामान लेने दुकान के अंदर पहुंचा। उसने दुकानदार राजकुमार कसौधन से पहले नमकीन की पैकेट खरीदी। नमकीन का पैसा देने के बाद दुकानदार से फीज ठंडे की मांग की तो दुकानदार जैसे ही अपनी फ्रिज से कोल्ड ड्रिंक फिज की बोतल लेने के लिए गया, वैसे ही टप्पे बाज कैशकाउंटर में रखी नकदी लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने जब घूम कर देखा तो सामान लेने वाला युवक नमकीन की पैकेट छोड़कर गायब था। कैश काउंटर भी खुला था तथा उसमें रखा पैसा भी नहीं रहा। यह देख दुकानदार के होश उड़ गए। उसने आनन-फानन में 112 पुलिस टीम को सूचना दी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक उमेश वर्मा एवं पीआरबी 112 की टीम ने बगल ही हनुमान मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला लेकिन कहीं कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। इस वारदात को लेकर के बब्बन कांप्लेक्स में मौजूद दुकानदारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। फिलहाल पुलिस पूछताछ के लिए दुकानदार को भी थाने ले गई है। थानाध्यक्ष कुमारगंज वीर सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी दुकानदार की ओर से तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। कस्बे में भी तरह-तरह की हो रही चर्चाओं के चलते पुलिस घटना को संदिग्ध मान कर चल रही है।