-दूसरे घायल को जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती
सोहावल। सड़क दुर्घटना में रिश्तेदारी में जा रहे युवक की दो मोटरसाइकिल के बीच आमने सामने हुई टक्कर में दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल भेजवाया जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित करते हुए दूसरे घायल को जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। सूचना पर पहुँची रौनाही पुलिस ने पंचनामा भरकर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सोहावल के मीरपुर कांटा के कांटे गांव निवासी राधेश्याम पुत्र सुख राज उम्र लगभग 36 वर्ष मंगलवार को अपनी बहन के यहाँ किठावा डेवढ़ी बाजार गया था । वहा से अपने एक रिश्तेदार के साथ अमानीगंज की तरफ दूसरी रिश्तेदारी में जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ये किठावा गांव से निकलकर डेवढ़ी अमानीगंज रोड पर पहुचकर जैसे ही अमानीगंज के तरफ बढ़े ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों छिटक कर दूर जा गिरे और गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहां पहुचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
घायलों को लेकर रौनाही पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल पहुंचीस जहां डॉक्टरों ने राधेश्याम पुत्र सुखराज निवासी मीरपुर कांटा को मृत घोषित कर दियास गंभीर हालत होने पर दूसरे घायल काशी राम उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी राय पट्टी थाना खंडासा को जिला अस्पताल रेफर कर दियास इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर रौनाही थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने बताया कि दुर्घटना में दोनों घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया स जहां एक की मौत हो गई। पंचनामा भर के लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है। जबकि दूसरे घायल का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।