ट्रक ओवरटेक के दौरान अनियंत्रित एम्बूलेंस ने साइकिल सवारों को रौंदा
रूदौली-अयोध्या। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर सुबह अयोध्या से लखनऊ जा रही एंबुलेंस के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने घायलों को सीएचसी रुदौली भिजवाया जहां पर चिकित्सको ने एक को मृत घोषित कर दिया व 4 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसा कोतवाली क्षेत्र के भेलसर चौराहे पर शुक्रवार की सुबह लगभग 6 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। साइकिल से सब्जी लेने नवीन मंडी जा रहे चार लोग जैसे ही भेलसर चौराहे पर स्थित एक होटल के सामने खड़े ट्रक को ओवर टेक करने लगे तभी पीछे पीछे से आ रही अनियंत्रित एंबुलेंस ने साइकिल सवारो को चपेट में ले लिया। हादसे तीन साइकिल सवार सहित एंबुलेंस चालक व खलासी 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस सूत्रों के मुताबिक जगन्नाथ पुत्र जगजीवन 50 निवासी सहजौरा मजरे बड़ागांव , प्रदीप कुमार पुत्र रामगोपाल 28 निवासी सहजौरा बड़ागांव, काशीराम पुत्र नकछेद निवासी कोटडीह सराय मजरे सारंगापुर थाना रौनाही, राजेंद्र कुमार पुत्र साहब दीन निवासी कोटडीह सरैया मजरे सारंगापुर थाना रौनाही व एम्बुलेश सवार निकेश कुमार पुत्र नागदास उम्र 40 राजकोट गुजरात, चेतन पुत्र बिरजू भाई निवासी राजकोट गुजरात घायल हो गए।घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी रुदौली भिजवाया गया ।जहां से पर डॉक्टरों ने राजेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया और प्रदीप कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।जबकि अन्य चार की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी रतन कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रक और एंबुलेंस को हिरासत में ले लिया है वही घटना में राजेन्द्र कुमार की मौत हो गई है।