अयोध्या। जिले में रविवार को कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं जिला प्रशासन द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में 40 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 1230 पहुंच गई है इससे जनपद वासी दहशत में हैं।
शहर के सुभाष नगर स्थित एक प्रतिष्ठान के मालिक 4 दिन पूर्व पॉजिटिव आए थे, जिनका इलाज लखनऊ के अपोलो अस्पताल में चल रहा था। शनिवार की देर रात इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उधर, 2 दिन में 89 नए मरीज पाए गए हैं।
इनमें 49 मरीज शनिवार को व शेष रविवार को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें राम जन्मभूमि का एक सुरक्षाकर्मी, लालबाग पानी की टंकी के पास एक, दंत धवन कुंड में एक, उदासीन आश्रम में एक, कनीगंज अयोध्या में एक, दुराही कुआं में एक, अवधपुरी कॉलोनी में 6, देवकाली पर दो, देवकाली गांव में एक, कौशलपुरी कॉलोनी में एक, बाबू बाजार छोटी देवकाली में 4, स्टेशन रोड सिविल लाइन पर एक, शांति निकेतन में एक, वर्मा सदन पर एक, आदर्शपुरम देवकाली में दो, लक्ष्मणपुरी कॉलोनी में तीन, जनौरा में दो, सप्त सागर कॉलोनी में एक, शकुंतला भवन में एक, मुबारक गंज में एक सहित अन्य शामिल हैं।
6