अयोध्या। लखनऊ हाईवे पर कैंट थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई,जबकि दूसरा युवक घायल हुआ है।पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिवार ने हत्या की आशंका जताई है।
थाना क्षेत्र के शिवनगर सहादतगंज निवासी संदीप मिश्रा (45) पुत्र स्वर्गीय रामकुमार मिश्र और मोहल्ले के ही रहने वाले गिरीश चंद्र तिवारी उर्फ मुन्ना (30)पुत्र ओमप्रकाश के साथ मंगलवार की रात सोहावल क्षेत्र से वापस अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान पूरे काशीनाथ गांव क्षेत्र में किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों को एनएचएआई एंबुलेंस के ईएमटी ने जिला अस्पताल पहुंचाया तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने संदीप मिश्रा को मृत घोषित कर दिया, जबकि गिरीश चंद्र तिवारी को भर्ती कर लिया।
बुधवार को मृतक संदीप मिश्रा की भाभी रीता ने बताया कि रात लगभग 8ः30 बजे उनके मोबाइल पर वार्ता हुई थी। सब कुछ सामान्य था। उनकी हत्या की गई है। आरोप से आक्रोशित लोग कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन और घेराव की तैयारी करने लगे तो सीओ सिटी व थाना प्रभारी कैंट ने सभी को समझाया बुझाया और शांत कराया।
इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसओ कैंट अमरेंद्र सिंह का कहना है कि प्राथमिक जांच पड़ताल में दुर्घटना की बात सामने आई थी। परिवार को वारदात की आशंका थी जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ हो गई। रिपोर्ट में हादसे के चलते मौत की बात सामने आई है