अयोध्या। रायबरेली हाइवे पर इनायतनगर थाना क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो और बाइक की भिड़ंत में स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो डिवाइडर पर जा चढ़ी तथा बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर पहुंची एनएचएआई की एंबुलेंस ने तीनों गंभीर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद एक को मृत घोषित कर दिया,वहीं दो को गंभीर हाल में भर्ती किया है।
मंगलवार की देर रात शहर में मेहनत मजदूरी करने के बाद इनायतनगर थाना क्षेत्र के भदोखरा निवासी देवराज (41 वर्ष) पुत्र हृदयराम तथा जमुआ गांव निवासी रामपाल (35 वर्ष) पुत्र रामजियावन व पल्टू (40 वर्ष) पुत्र स्व राम सुमेर एक ही बाइक से वापस अपने गांव जा रहे थे। रायबरेली हाईवे पर इनायतनगर थाना क्षेत्र के बारून चौराहा मेहदौना कट पर पीछे से कुमारगंज की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मर दी।
अनियंत्रित स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा सड़क पर पलट गई। बाइक और उस पर सवार मजदूरी कर वापस लौट रहे बाइक सवार तीनों मजदूर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। एनएचएआई के एंबुलेंस ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया है।
जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि देर रात एनएचएआई एंबुलेंस का ईएमटी दीपक शुक्ला तीन गंभीर घायल मजदूरों को लेकर जिला अस्पताल आया था। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने परीक्षण किया तो पता चला कि एक मजदूर 40 वर्षीय पल्टू की पहले ही मौत हो चुकी है। अन्य दोनों गंभीर घायलों रामपाल और देवराज चौहान को उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भिजवाया। नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराया है।