बीकापुर कोतवाली के बिलारी के पास प्रयागराज हाईवे पर हुआ हादसा
अयोध्या। जनपद के कोतवाली बीकापुर क्षेत्र में सुल्तानपुर से अयोध्या की ओर आ रही बस और कार में आमने सामने टक्कर हो गयी। इस हादसे में जहां एक बस सवार की मौत हो गई वहीं लगभग 10 यात्री घायल हुए हैं। हादसा बीकापुर के निकट बिलारी के पास देर रात करीब 8 बजे हुआ।
बताया जाता है कि सुल्तानपुर से फैजाबाद आ रही बस के सामने अचानक एक कार आ गई, और बस कार के अगले हिस्से से टकराई और पलट गई। कार के अगले हिस्से में मामूली क्षति हुई है लेकिन कार सवार सभी भाग गए। हादसे के बाद घायल बस सवारों को आनन-फानन में बीकापुर सीएससी लाया गया इसमें चार को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिस एक आदमी की मौत हुई है वह बस के नीचे दब गया था जिसे जेसीबी से निकाला गया।
दुर्घटनाग्रस्त की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कराया। इस दौरान कई एम्बुलेंस को भी मौके पर बुलाकर घायलों को इलाज के लिए बीकापुर सीएचसी भेज गया। वही बस के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत की बात पता चलते ही प्रशासन ने मौके पर जेसीबी मंगवाकर निकलवाया। सीएचसी में तैनात डॉक्टर अनुराग गुप्ता व डॉक्टर एसके मौर्य ने बताया कि हादसे में घायल तीन लोगों की हालत चिंताजनक है। हादसे में मृतक की पहचान मृत्युंजय गोस्वामी पुत्र सीताराम गोस्वामी निवासी कल्याणपुर छितौना तरुण के रूप में हुई है।
वहीं घायलों में सुरेंद्र नाथ तिवारी पुत्र कृष्ण देव तिवारी निवासी भंजन तिवारी का पुरवा बीकापुर, रामवीर पुत्र रतन सिंह निवासी लखनपुर जिला मैनपुरी, सोनपति पत्नी जगन्नाथ विश्वकर्मा निवासी अमेठी, जगन्नाथ विश्वकर्मा निवासी अमेठी, राम अवध पुत्र रामाश्रय निवासी भाटी जिला सुल्तानपुर, केशव प्रसाद पुत्र रामदेव निवासी बरदाहा भदोही, सभाजीत पुत्र छांगुर जिला भदोही, सभाजीत यादव पुत्र मोती लाल यादव निवासी नूरुद्दीनपुर बिशुनपुर जनपद जौनपुर के है।