फैजाबाद केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम

अयोध्या। फैजाबाद केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा शहर के मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित एक शाम तिरंगे के नाम कार्यक्रम में संकल्प संस्थान के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू को समाजसेवा के छेत्र में रिकॉर्ड रक्तदान के लिए नौजवानों को प्रेरित करने हेतु फैजाबाद केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अवि आंनद द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अवि आनंद ने कहा कि डॉ आशीष पाण्डेय दीपू जैसे नौजवानों के प्रयास से ही आज अयोध्या में रक्तदान के प्रति आम जनमानस में जागरुकता आयी है जिससे अयोध्या जिला अस्पताल में मौजूद ब्लड बैंक में आज 24 घंटे रक्त मौजूद रहता है, एक समय ऐसा भी था कि जिला अस्पताल का ब्लड बैंक सदैव रक्त के अभाव से जूझता रहता था पर आज वो बात नही है इसके लिए डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने नौजवानों को प्रेरित करने का जो प्रयास किया वो बेहद सराहनीय है। कार्यक्रम में महामंत्री आनंद अग्रहरि ने डॉ आशीष पाण्डेय दीपू जैसे नौजवानों को को देश का भविष्य बताया। कार्यक्रम में संकल्प संस्थान के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू सहित कई समाजसेवी संगठनों को सम्मानित किया।
इस मौके पर कवि सम्मेलन में पंकज श्रीवास्तव मनोज डॉक्टर सुरेश अवस्थी हरीश द्विवेदी उर्फ बौडम ने अपनी कविताएं पढ़ी। कानपुर से आए जादूगर ने अपने जादू का जलवा बिखेरा सभी बच्चों का दिल जीता उत्तम प्रतिष्ठान का पुरस्कार न्यू प्रकाश फार्मा को दिया गया उत्तम सदस्य का पुरस्कार कृष्णनरेंद्र यादव को दिया गया समाज सेवा के क्षेत्र में भागीरथ पचेरियावाला प्रशांत गुप्ता. गीतमाला आर्य को सम्मानित किया गया उद्घोषणा निर्मल शुक्ला जो लखनऊ के कॉमेडियन कलाकार हैं उन्होंने किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष अवि आनंद. महामंत्री आनंद अग्रहरी कोषा अध्यक्ष अनूप सोनी होलसेल प्रभारी राकेश सोनी खुदरा दवा के प्रभारी रुमी जकी मयूरेश चतुर्वेदी पंकज श्रीवास्तव वीरेंद्र कुमार जयसवाल शमशेर अली रामखेलावन गुप्ता आशीष कुमार गुप्ता कृष्ण गोपाल गुप्ता राकेश सहदेव मयंक पाठक श्याम जी गुप्ता अभिनव अग्रवाल पंकज श्रीवास्तव अनूप कुमार जयसवाल आशु भाटिया शादाब खान कृष्ण यादव सुनील कपूर अमित तिवारी राजेंद्र प्रसाद यादव शैलेंद्र कुमार सेठ राकेश गौड़ एवं मीडिया प्रभारी शरद कुमार सिंह मौजूद रहे।