ओबीओपी के लाभार्थियों को वितरित किया गया टूल-किट
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत, प्रदेश में संचालित एक जनपद एक उत्पाद योजना के तर्ज पर जनपद अयोध्या में एक ब्लॉक एक उत्पाद कार्यक्रम का आगाज किया गया है, इसमें प्रत्येक ब्लॉक के कृषि एवं व्यावसायिक विष्टियों के आधार पर, उत्पाद का चयन करते हुए महिलाओं को आर सेटी, अयोध्या एवं विभिन्न अन्य प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया है। इनके द्वारा उत्पादों के बिक्री हेतु बेहतर मार्केटिंग एवं पैकेजिंग संबंधि सहयोग भी उपलब्ध कराया जा रहा है। ओबीओपी में तैयार उत्पाद सखी ब्रांड के नाम से अमेज़न जैसी ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफ़ार्म पर भी उपलब्ध है।
मंगलवार को जिलाधिकार नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव एवं उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा ओबीओपी के लाभार्थियों को टूल-किट का वितरण किया गया। ओबीओपी के अंतर्गत आर-सेटी, अयोध्या द्वारा केले का चिप्स, बाँस एवं बेंत शिल्प बनाना,मूंझ उत्पाद एवं मसाला पाउडर का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके साथ ही अयोध्या में पर्यटन के संभावना को देखते हुए, आर-सेटी द्वारा “यात्रा एवं पर्यटक गाइड” का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया। प्रशिक्षण के उपरांत लाभार्थियों को जिलाधिकारी द्वारा सारथी की संज्ञा दी गई। इस अवसर पर एक टी -शर्ट का अनावरण एवं वितरण किया गया। इस टी -शर्ट का प्रयोग सारथी द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में किया जाएगा। अधिकारियों द्वारा इस प्रशिक्षण के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया।