-कैंट थाना पुलिस ने जमथरा चुंगी तिराहे से किया गिरफ्तार
अयोध्या। कैंट थाने की पुलिस ने एक अभियुक्त को चोरी की तीन मोटरसाइकिल व अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है।मामले मे पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ केस दर्जकर जेल भेज दिया।थाना प्रभारी रतन कुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चोरी की मोटर साईकिल बेचने जा रहे अभियुक्त को जमथरा चुंगी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की पहचान मुकेश वर्मा पुत्र स्व0रामप्रताप वर्मा निवासी पूरे लटई का पुरवा, कोतवाली नगर जनपद अयोध्या के रूप में हुई।अभियुक्त के पास से तीन चोरी की मोटर साइकिल,अदत देशी तमंचा315बोर व दो अदद जिंदा कारतूस315बोर बरामद हुआ।थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त पुराना हिस्ट्रीसीटर है और उसके खिलाफ अयोध्या,सुल्तानपुर व प्रतापगढ़ जिले में आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज है।