गोसाईगंज। कोतवाली गोसाईंगंज पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान इलाक़े से देर रात्रि में एक ब्यक्ति को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु.आ.स. 51/20 धारा08/20 एनडीपीएस ऐक्ट के तहत केस दर्जकर चालान कर दिया।
एसएचओ केके मिश्र के मुताबिक एसआई वीरेंद्र कुमार पाल सिपाही मनोज यादव के साथ उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण एवं वांछितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चला रहे थे।अभियान के दौरान गोसाईंगंज कस्बे के भीटी मड़हा पुल से महादेव घाट के तरफ जाने वाले मार्ग पर एक युवक को पकड़ा।जिसके पास से 450ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
पकड़े गए आरोपी की पहचान धर्मवीर सिंह पुत्र ध्रुपराज सिंह निवासी मायंगपुर थाना धनपतगंज जनपद सुल्तानपुर के रूप में हुई।