गोसाईगंज। कोतवाली प्रभारी आशुतोष मिश्र के नेतृत्व में सोमवार को मुखबिर की सूचना पर एक अवैध गांजा तस्कर सैयद अली पुत्र सैलानी पुत्र खुर्शीद निवासी बैरागल अमोढवा थाना दुबौलिया जिला बस्ती उपनिरीक्षक अश्वनी सिंह कांस्टेबल धर्मेंद्र तोडीवान सुनील कुमार ने गोसाईगंज मड़ाहापुल के पास पकड़ा अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। जो नशीले पदार्थ बेचने का धन्धा करता है। जिससे आम जन मानस मे नशे की लत पड जाने के कारण स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ रहा है। जिसके विरूद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
4