गोसाईगंज। कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त नशे के एक सौदागरों को पकड़ा है। उनके पास से 17 पुड़िया स्मैक बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक शनिवार कस्बा गोसाईगंज में एनबीडब्ल्यू के वाक्षित तलाश में निकले थे इसी बीच भीटी तिहरा के पास मुखबिर की खास सूचना मिली एक व्यक्ति रामगंज क्रॉसिंग के पास खड़ा होकर कागज की पुड़िया में इसमें एक रखकर घ्150 उड़िया बेच रहा है इस सूचना को उपनिरीक्षक यशवंत लाल द्विवेदी कांस्टेबल धर्मेंद्र तोडीवान मनोज पांडे करीब दस बजकर पैंतालीस मिनट पर 7 जनवरी को रामगंज क्रॉसिंग से राजेश सोनी पुत्र तुलसीराम सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी शहीद वारी मोहल्ला गोसाईगंज के 17 पुड़िया इसमें मात्र 1.60 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया। कोतवाल आशुतोष मिश्र ने बताया कि कॉलेज के आसपास दो गुना दाम में बेचते हैं। पकड़ी गई स्मैक के आरोपी पर संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Tags 17 पुड़िया स्मैक के साथ एक गिरफ्तार ayodhya Ayodhya and Faizabad gosaiganj
Check Also
भव्य दीपोत्सव के साथ सम्पन्न हुआ श्री श्रृंगी ऋषि बाबा महोत्सव
गोसाईंगंज। रामनगरी अयोध्या के प्रथम द्वार श्रृंगी ऋषि आश्रम पर तीन दिवसीय श्री श्रृंगी ऋषि …