अयोध्या। कैंट थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र निवासी के ट्रक के मालिक से बैटरी के स्क्रैप के नाम पर हुई साढ़े 18 लाख रूपये की धोखाधड़ी और ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का मेडिकल परीक्षण करवा चालान किया है और वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
कैंट थाना क्षेत्र के पलिया शाहबदी निवासी निरंकार मिश्रा पुत्र स्व.सूर्य नरायन ने 31 अक्टूबर को थाने में गोविंदनगर कानपूर निवासी धर्मेंद्र चैरसिया,गाजियाबाद निवासी प्रशांत खंडेलवाल,झारखंड निवासी मिंटू,सज्जाद,मुल्ला का दामाद,राकेश शर्मा, रियाज, विकास और अनामिका सिंह आदि नौ के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि बैटरी स्क्रैप लोड कराने के नाम पर उसका ट्रक अमेठी बुलवाया गया और माल लोड कराने के बाद रकम एक बैंक खाते में दर्ज कराई गई। फिर रकम न पहुंचने का हवाला देकर माल अनलोड करवा लिया गया तथा रकम हड़प ली गई।
कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि दर्ज मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक कमलेश कुमार की पुलिस टीम ने वीरेन्द्र सिंह (53 वर्ष) निवासी मारापुर पट्टी थाना आसपुर देसरा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया है। इसकी ओर से अपने बच्चों के नाम पर एक फर्म का संचालन किया जा रहा है और ट्रक मालिक से ठगी गई साढ़े 18 लाख रूपये की रकम इसी के फर्म के बैंक खाते में मंगाई गई थी। इसी ने रकम को बैंक से निकाला था औरर झोले में रखकर ले गया था।