अयोध्या। नगर कोतवाली पुलिस ने रामपथ किनारे प्रेस क्लब के पास स्थित पान की गुमटी में हुई चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए युवक के पास से चुराया गया सामान और वारदात में प्रयुक्त ई रिक्शा बरामद किया है।
नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि मामले में कोतवाली के दिल्ली दरवाजा निवासी इलियास मोहम्मद उर्फ नूर (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से चुराया गया काफी मशीन,एलईडी टीवी,158 डिब्बी सिगरेट,13 खुली सिगरेट,बाबा तम्बाकू एक पैकेट बंद व एक खुला,पान मसाला एक पैकेट बंद व एक खुला,30 बंडल बीड़ी तथा 670 रूपये और एक ई रिक्शा बरामद हुआ है।
आरोपी का चालान किया गया है। मामले में आशा देवी पत्नी स्व.तिलकराज शर्मा निवासी डिफेन्स कालोनी थाना कैन्ट ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किसी ने उसकी पान की गुमटी का ताला तोड़ एक जनवरी की रात काफी मशीन,एलईडी टीवी,सिगरेट व पान मसाला तथा तीन-चार हजार रुपया चोरी कर लिया।