अयोध्या। कैंट थाना पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए शहर क्षेत्र में पकड़े गए गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है।
कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि 29 जून को नगर कोतवाली पुलिस ने निराला नगर मोड़ रामनगर कॉलोनी के पास से डकैती की योजना बनाते झारखंड प्रांत के साहेबगंज जिला के तीन पहाड़ थाना क्षेत्र स्थित रमपुरा निवासी कमांडो,बाबूपुर निवासी धर्मेंद्र भारती,दरला निवासी बाबू तथा मिर्जा चौकी थाना क्षेत्र स्थित महादेव बरन निवासी यश कुमार महतो व गोड्डा जिले के थाना मेहरवा स्थित मदन चौकी निवासी वीरेंद्र महतो को गिरफ्तार किया था। इनके पास से दो मोबाइल,एक तमंचा कारतूस,हथौड़ी,प्लास,छैनी तथा एक हजार रुपया बरामद हुआ था।
नगर कोतवाल अश्वनी पांडेय की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट की विवेचना कैंट निरीक्षक को दी गई थी।विवेचना में कैंट पुलिस ने गिरोह के उज्ज्वल कुमार महतो निवासी दरला थाना तीन पहाड़ जिला साहेबगंज झारखंड को गिरफ्तार कर चालान किया है।
दीवान ने जीआरपी में किया हंगामा
अयोध्या। जीआरपी थाना अयोध्या कैंट पर तैनात एक मुख्य आरक्षी धीरज शुक्ल ने मंगलवार की रात हंगामा किया। शराब के नशे में थाने में तैनात एक सहयोगी से भिड़ गया। काफी देर तक गाली-गलौच और कहासुनी हुई। मामले की जानकारी पर मुख्य आरक्षी को जिला अस्पताल भेज उसका अल्कोहल परीक्षण कराया गया है। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक समर सिंह ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट कार्रवाई के लिए अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।