एमबीए के पर्यटन व हास्पिटालिटी के डेढ़ दर्जन छात्रों को मिला जॉब आफर

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभाग में पर्यटन के अध्ययनरत छात्रों को रोजगार एवं प्रशिक्षण मुहैया कराने के उद्देश्य से डिटार प्लेसमेंट एवं ट्रेनिंग कंसलटेंट, नागपुर द्वारा गुरूवार को भ्रमण किया गया। डिटार कंपनी के चेयरमैन विकास ताम्बले एवं उनके सदस्यों ने विभाग द्वारा संचालित एम०बी०ए० (टूरिज्म) एवं एम०बी०ए० (हास्पिटालिटी) के छात्रों को जॉब दिलाने का आश्वासन दिया। उसके बाद कंपनी के चेयरमैन ताम्बले ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह से मुलाकात की।

उन्होंने जनवरी 2022 में होने वाले राष्ट्रीय स्तर कांन्क्लेव के बारे में विस्तार से चर्चा की। कुलपति प्रो0 सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम बहुत ही उपयोगी सिद्ध होंगे इससे पर्यटन के छात्रों को रोजगार में लाभ मिलेगा। विभागाध्यक्ष प्रो0 अशोक शुक्ल को आश्वासन देते हुए कहा कि विभाग को विश्वविद्यालय द्वारा जो सहयोग अपेक्षित होगा उसे विश्वविद्यालय स्तर पर पूरा किया जायेगा। कुलपति प्रो0 सिंह ने कंपनी के चेयरमैन से कहा कि विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करें।

डिटार कम्पनी के चेयरमैन विकास ताम्बले ने बताया कि देश के टूरिज्म एवं हास्पिटालिटी के अध्ययनरत छात्रों का एक कांन्क्लेव जनवरी में होना है। इसमें 200 छात्र-छात्राओं को जो देश की लगभग 20 शिक्षण संस्थाओं से आयेंगे। इनके प्रशिक्षण के लिए देश, विदेश से उद्यमियों को भी बुलाया जायेगा। इस कांन्क्लेव से एम०बी०ए० टूरिज्म के छात्रों को रोजगार प्राप्त होगा। कंपनी पहले दो बार इस प्रकार का कार्यक्रम करा चुकी है जो छात्रों के लिए अत्यंत लाभदायक रहा है। विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो० अशोक शुक्ला ने बताया कि डिटार कम्पनी के अलावा बनारस टूरिज्म गिल्ड ग्रुप भी छात्रों से रूबरू होते हुए एम०बी०ए० पर्यटन एवं हास्पिटालिटी के डेढ़ दर्जन छात्रों को जॉब आफर कर दिया है। कुछ माह में कई दर्जन छात्रों की माँग होगी। इस तरह के प्लेसमेंट छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है।

इसे भी पढ़े  धूमधाम से मनाया गया गायत्री पब्लिक स्कूल का 12वां वार्षिकोत्सव

कंपनी एवं ग्रुप के सदस्यों का स्वागत विभाग के प्रो० हिमाशु शेखर सिंह एवं प्रो० शैलेन्द्र वर्मा ने किया। मौके पर डॉ० राना रोहित सिंह, डॉ० निमिष मिश्रा, डॉ० आशुतोष कुमार पाण्डेय, डॉ० दीपा सिंह, आशीष पटेल, डॉ० अंशुमान पाठक, डॉ० राम जी सिंह, अनुराग तिवारी, डॉ0 रामजीत सिंह, डॉ० प्रियंका सिंह, डॉ० अनिता मिश्रा, डॉ० कविता श्रीवास्तव, डॉ० विवेक उपाध्याय कपिल देव श्री प्रवीण राय,  जूलियस कुमार हर्षवर्धन, डॉ० राकेश कुमार, डॉ० श्रीश अस्थाना, नवनीत श्रीवास्तव, योगेश दीक्षित, सूरज सिंह, संजीत पाण्डेय, डॉ० महेन्द्र पाल सिंह सहित अध्ययनरत छात्र-छात्राएँ अन्य उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya