टंडौली रेलवे क्रासिंग के पास दो मई की रात्रि में हुआ था गोली काण्ड
गोसाईगंज। गोसाईगंज कोतवाली पुलिस ने इलाके के टंडौली रेलवे क्रासिंग के पास दो मई की रात्रि में हुई गोली काण्ड के मामले में फरार चल रहे एक नामजद आरोपी युवक को सोमवार को दोपहर बाद कस्बे के मडहां पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है,जबकि दूसरा नामजद युवक अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।पुलिस उसकी तलाश में हाथ पाँव मार रही है।एसएचओ केके मिश्र के मुताबिक पकड़े गये युवक की पहचान मिंटू सिंह उर्फ़ हरिकेश सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी राजेपुर थाना महराजगंज के रूप में हुई। मालूम हो कि बीते 2मई की देर रात्रि में इलाके के बेलवारी गाँव निवासी सतीस पांडे गुड्डू पुत्र एव0ओमप्रकाश पांडे गुड्डू अपने रिश्तेदार बलिया के भीमपुरा मुहल्ले के अभिषेक पांडेय व एक अन्य साथी के साथ अयोध्या जा रहे थे।
वे लोग टंडौली रेलवे क्रासिंग के समीप महराजगंज व गोसाईगंज थाना इलाके की सीमा पर हाईवे पर कार खड़ी कर सतीश व अन्य कार सवार लघुशंका कर रहे थे कि पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आये और गोली मार कर फरार हो गए। गोली अभिषेक की पीठ में लगी थी। कार सवारों ने घायल साथी को जिला चिकित्सालय पहुंचाया,जंहा हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। सतीश ने फोन से बताया था कि वह बस्ती से लखनऊ के लिए दो बसों का संचालन करता है, जिसकी देखरेख व सहयोग में घायल अभिषेक भी रहता है।सतीश ने पुलिस को बताया था कि राजेपुर निवासी हरिकेश उर्फ मिंटू सिंह व विवेक उर्फ सिट्टू सिंह जो अपने आपको एक विधायक का खास बताकर रंगदारी मांगते हैं।आरोप है कि वारदात के एक दिन पहले देवकाली बाईपास पर बस को रोक कर दोनो ने ड्राइवर व कंडक्टर से रुपयों की मांग कर गाली गलौज किया। विरोध करने पर अभिषेक को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।
मामले की तहरीर कोतवाली नगर में देकर उच्चाधिकारियों को मेल व फैक्स भेजा गया था।सतीश पांडेय ने बताया था कि आरोपियों ने साकेतपुरी कालोनी में ही मारने की धमकी दी थी। लेकिन वंहा नाकाम रहे।मामले में सतीस पांडे की शिकायत पर इलाकाई पुलिस ने मु0अ0स0111/22धारा307 के तहत केस दर्जकर विवेचना एसआई रामबिलास बर्मा को सौपी थी।एसएचओ ने बताया कि युवक जेल भेजते हुए नामजद दूसरेआरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम को लगाया गया है। शीघ्र ही उसे भी पुलिस दबोच लेगी।