अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में गुरूवार को विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एल0एल0बी0 त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के दूसरे दिन 200 के सापेक्ष 140 अभ्यर्थिंयों ने काउंसलिंग कराई। जिसमें साकेत महाविद्यालय में 91, केएनआई, सुल्तानपुर में 38, नन्दिनीनगर महाविद्यालय में 05, सी0बी0 सिंह लाॅ कालेज, अम्बेडकर नगर में 02, ममता लाॅ कालेज, गोण्डा में 03, जी0एस0 लाॅ कालेज बीकापुर में 01 एवं राजेश पाण्डेय लाॅ कालेज, अम्बेडकरनगर में 01 अभ्यर्थी ने प्रवेश के लिए काउंसलिंग कराई। आवासीय प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि साकेत महाविद्यालय में संचालित एल0एल0बी0 त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम में सामान्य वर्ग की सीटे भर गई है। काउंसलिंग में विधि संकायाध्यक्ष डाॅ0 त्रिभुवन शुक्ल, डाॅ0 अशोक कुमार राय, डाॅ0 अजय कुमार सिंह, प्रो0 नीलम पाठक, डाॅ0 नरेश चैधरी, डाॅ0 अभिषेक कुमार, डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 श्रीश अस्थाना, डाॅ0 दिनेश कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह की अहम भूमिका रही।
4