आस्था के पथ पर 45 लाख श्रद्धालुओं ने की पंचकोसी परिक्रमा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था व सुविधाओं की हुई सराहना

अयोध्या। रामनगरी की पंचकोसी परिक्रमा कार्तिक शुक्ल एकादशी के मुहूर्त लगने के साथ गुरुवार को रात 8ः33 बजे से शुरू हो गई थी जो शुक्रवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गयी। आस्था के इस पथ पर लाखों श्रद्धालु राम नाम जपते हुए पूरे हौसले से आगे बढ़ते रहे। श्रद्धालुओं के समूह में युवा और प्रौढ़ लोगों के साथ वृद्ध, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि पंचकोसी परिक्रमा में लगभग 44 से 45 लाख श्रद्धालुओं ने पंचकोसी परिक्रमा की। उन्होंने बताया कि पंचकोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं को विभिन्न सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत स्थापित राहत कैम्पों, मेडिकल कैंपों सहित शुद्ध पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा वहां पर तैनात मजिस्ट्रेट, अधिकारी एवं कर्मचारियों के ड्यूटी पॉइंट्स को चेक कर सम्बंधित मजिस्ट्रेट/अधिकारियों, कर्मचारियों को परिक्रमा को सकुशल कराए जाने के दृष्टिगत अपने अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करने, विशेष सतर्कता बरतने तथा परिक्रमार्थियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा परिक्रमा के दौरान श्रद्वालुओं को समस्त मूलभूत सुविधाओं को सुचारू रूप से सुगमता के साथ उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत की गयी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का परिक्रमा के दौरान विभिन्न स्थलों, मार्गो पर निरन्तर भ्रमणशील रहकर श्रद्वालुओं को उपलब्ध हो रही सुविधाओं तथा भीड़ नियंत्रण का जायजा लेते रहे तथा विभिन्न स्थलों पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों आदि श्रद्वालओं को प्रशासन की तरफ से उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु समय-समय पर निर्देशित करते रहे,

इसे भी पढ़े  रील की दिल्लगी बना रही दिमाग़ का दही : डा. आलोक मनदर्शन

जिलाधिकारी के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा भी लगातार भ्रमणशील रहे और स्थिति का जायजा भी लेते रहे। जिलाधिकारी नितीश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल तथा अन्य मजिस्ट्रेट के साथ लता मंगेशकर चौक, नयाघाट, राम की पैड़ी, सरयू आरती स्थल, लक्ष्मण किला घाट, ऋणमोचन घाट, झुनकी घाट, हनुमान गुफा, रामघाट, उदया चौराहे से गैस गोदाम चौराहा, बड़ी बुआ रेलवे क्रासिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर परिक्रमा कर रहे श्रद्वालुओं को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के साथ भीड़ नियंत्रण आदि की स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहे थे। इस दौरान दोनों अधिकारियों द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर श्रद्वालुओं के लिए की गयी व्यवस्थाओं, शौचालयों के क्रियान्वयन व उसके साफ सफाई, चिकित्सा उपचार केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं, पेयजल आदि की व्यवस्था को भी देखा गया तथा बेहतर ढंग से समस्त सुविधायें श्रद्वालुओं को उपलब्ध हो इसके लिए सभी को आवश्यक निर्देश भी दिये गये।

इस दौरान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्युटी पर तैनात सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ शालीन एवं सहयोगात्मक व्यवहार करते हुये अपने दायित्वों का समयक निर्वाहन करने के निर्देश दिये गये। परिक्रमा में आये हुये श्रद्वालुओं द्वारा जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था एवं उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं की सराहना की।

आयुक्त नवदीप रिणवा, डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, नगर आयुक्त विशाल सिंह ने संयुक्त रूप से पंचकोसी परिक्रमा में तैनात सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, अधिकारी गण व पुलिस बल को परिक्रमा को शांतिपूर्ण ढंग से सफल होने पर आभार व्यक्त किया। अधिकारीद्वय ने सभी तैनात मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों सहित संत महात्माओं, अयोध्या आये हुये श्रद्वालुओं एवं जनमानस से इसी प्रकार कार्तिक पूर्णिमा मेला शांति एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सहयोग करने की अपील की है।

इसे भी पढ़े  जेल में बंद कैदियों ने किया महाकुंभ स्नान

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya