-मंदिरों में भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर की गई हैं विशेष व्यवस्था
अयोध्या। भगवान शिव का पवित्र महीना सावन शुरू होते ही रामनगरी अयोध्या भक्ति के रंग में रंगी नजर आई। सावन के पहले सोमवार को नागेश्वर नाथ मंदिर सहित अयोध्या के सभी शिवालयों में शिव भक्त उमड़े। मां सरयू में स्नान कर श्रद्धालु कतारबद्ध होकर भगवान शंकर के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने पहुंचे। ‘बम बम भोले’ और ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से रामनगरी शिवमय हो उठी। इस दौरान योगी सरकार ने भक्तों और कांवड़ियों की सुविधा-सुरक्षा के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की थीं, जिसकी हर तरफ सराहना हो रही है। वहीं भक्तों ने जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक करने के बाद हनुमानगढ़ी और राम मंदिर में भी दर्शन पूजन किया।
अयोध्या के सिद्धपीठ नागेश्वर नाथ मंदिर (मान्यता है कि भगवान राम के पुत्र कुश द्वारा इसे स्थापित किया गया) में सुबह चार बजे से ही दर्शन-पूजन का सिलसिला शुरू हो गया। लाखों शिव भक्तों ने मां सरयू में स्नान कर मंदिर में जलाभिषेक किया। कांवड़ियों ने भी सरयू नदी से जल भरकर भगवान शिव को अर्पित किया, यह सावन की परंपरा का विशेष हिस्सा है। मंदिर परिसर को फूलों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था। यहां विशेष रुद्राभिषेक व भजन-कीर्तन की व्यवस्था की गई थी।
इसके अलावा क्षीरेश्वर नाथ समेत अन्य शिवालयों में भी देर रात तक दर्शन-पूजन का दौर चलता रहा। नागेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन के लिए आईं श्रद्धालु रिया ने कहा कि प्रशासन की व्यवस्था बहुत अच्छी है। छोटी-छोटी टुकड़ियों में हमें दर्शन के लिए भेजा जा रहा है, जिससे कोई अव्यवस्था नहीं हो रही।” अन्य भक्तों ने भी योगी सरकार की तैयारियों की सराहना की और कहा कि अयोध्या में बदलाव साफ दिख रहा है। राम मंदिर के भव्य निर्माण के बाद पहली बार सावन में अयोध्या आए कई श्रद्धालु बदली हुई रामनगरी को देखकर अभिभूत थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा के सुचारु संचालन के लिए निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप नगर निगम पब्लिक एड्रेस सिस्टम से सूचनाओं का प्रचार-प्रसार करा रहा है। अयोध्या में हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराने और महिला कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के भी पुख्ता इंतजाम चल रहे हैं।
जिले भर में छाया रहा उल्लास
भगवान शिव के दर्शन पूजन व सावन का उल्लास जिले भर में छाया रहा। अयोध्या में मुख्य रूप से नागेश्वर नाथ और क्षीरेश्वर नाथ मंदिर में दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु पहुंचे तो वहीं कोटेश्वर नाथ, दर्शनेश्वर नाथ, कुबेरेश्वर नाथ, चंद्रा हरि मंदिर, अमानीगंज में स्थित सिद्धनाथ मंदिर, मऊ शिवाला में स्थित शिव मंदिर, गुप्तार घाट स्थित अनादि पंचमुखी महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों पर देर रात तक हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे।
भक्तों की सुविधाओं के दिखे विशेष इंतजाम
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या में सावन मेले के साथ ही कांवड़ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए चिकित्सा, पेयजल, स्वच्छता और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की है। जगह-जगह पेयजल, शौचालय और छायादार स्थानों की व्यवस्था की गई है। नगर निगम और जिला प्रशासन ने शहर की साफ-सफाई के लिए दो हजार से अधिक सफाईकर्मियों को तैनात किया है, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण मिले।
टीथर्ड ड्रोन से हो रही विशेष निगरानी
अयोध्या में सुरक्षा के लिए डीएम निखिल टीकाराम फुंडे और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के नेतृत्व में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। कांवड़ यात्रा और सावन मेले के दौरान संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरों और हाईटेक ड्रोन के जरिए रियल टाइम निगरानी की जा रही है। एंटी-ड्रोन और टीथर्ड ड्रोन तकनीक का उपयोग कर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। इसके अलावा 24×7 सक्रिय कंट्रोल रूम से पूरे शहर की निगरानी हो रही है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई संभव हो सके।
सभी को मिले दर्शन, इसलिए बनाई ऐसी व्यवस्था
शिवालयों और प्रमुख कांवड़ मार्गों पर उचित प्रकाश व्यवस्था और बैरिकेडिंग की गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अलग-अलग लाइनों की व्यवस्था की गई, ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के दर्शन-पूजन कर सकें। जगह-जगह सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां प्रशासनिक कर्मचारी और स्वयंसेवी भक्तों की मदद के लिए तैनात हैं।
आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध
योगी सरकार ने सावन के दौरान श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी है। मंदिर परिसरों और कांवड़ मार्गों पर चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं, जहां चिकित्सक और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में चिकित्सा सुविधाओं में कमी नहीं होनी चाहिए।
पिछले वर्ष से अधिक हैं श्रद्धालु
क्षीरेश्वर नाथ मंदिर के पुजारी रुद्र प्रकाश मिश्र ने बताया कि मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए भोर में तीन बजे से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। इस मंदिर की बहुत मान्यताएं हैं। बताया जाता है कि यहां महाराज दशरथ ने पुत्र प्राप्ति के लिए रुद्राभिषेक किया था। इस बार श्रद्धालु पिछले वर्ष से कहीं अधिक हैं।
दिल्ली से दर्शन करने आईं श्रद्धालु संगीता ने कहा अयोध्या में अद्भुत व्यवस्थाएं की गई हैं। यह सब योगी सरकार की वजह से संभव हो सका है। भगवान शिव की कृपा सभी पर बनी रहे।