छात्र-छात्राओं के साथ जिला पंचायत सदस्य डा. तृप्ति पाण्डेय ने किया पौधरोपण
अयोध्या-फैजाबाद। का.सु. साकेत महाविद्यालय कर्मचारी परिषद के तत्वाधान में देश को समर्पित मिसाइल मैन, भारत रतन, पूर्व राष्ट्रपति डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य डा. तृप्ति पाण्डेय, विशिष्ट समाजसेवी राजन पाण्डेय, किशन सावन, इं. मिर्जा फिरोज शाह रहे इसके अलावां अतिथियों डा. राम औतार, डा0 ए0 के0 मिश्रा, डा0 सुरज प्रसाद, डा0 मिर्जा साहब शाह, प्राचार्य डा. अजय मोहन श्रीवास्तव सहित अन्य लागो ने डा. कलाम साहब के चित्र पर माल्यापर्ण व मोमबत्ति जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। साथ ही डा. कलाम की याद में पौधरोपण भी किया गया। कलाम साहब को बच्चो से अधिक प्यार था इसलिए इण्टर नेश्नल स्कूल आॅफ लर्निंग के छोटे बच्चो से पौधरोपण भी कराया गया। इस मौके पर मुख्य नियंत्रता डा. एस0पी0 सिंह ने कहा कि हमसब को कलाम साहब के जीवन से सीखने और अमल करने की जरूरत है।
मुख्य अतिथि तृप्ति पाण्डेय ने कहा जो कोई मनुष्य या जन्तु पृथ्वी पर आया है उसको एक दिन ईश्वर के पास जाना है लेकिन डा0 कलाम जैसे देश प्रेमी युगो-युगो तक दिलो में जिंदा रहेगें। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष बसंत राम ने कलाम साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके वाक्यो को दोहराया आप अपना भविष्य नही बदल सकते अपनी आदतें बदल सकते है और निश्चिज रूप से आप की आदतें आप का फ्यूचर बदल देगी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे सेन्ट जान एम्बुलेन्स, रेडक्रास, नेवलविंग, नेवलआर्मी, स्काउट गाइड, राष्ट्रीय सेवा योजना के कैडट्स एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के अलावां डा0 अनुराग मिश्रा, डा. वियुष श्रीवास्तव, डा. संदीप श्रीवास्तव, डा. इन्दु मिश्रा, डा. अभिषेक दत्त त्रिपाठी, डा. सत्य प्रकाश गुप्ता, डा0 विनेय सिंह, डा0 अंजू, डा0 परेस पाण्डेय तथा परिषद के पदाधिकारी अखिलेश कुमार सुधाकर सुशांत यादव चन्द्र कान्त अवस्थी, राकेश यादव, इन्द्रजीत, हरीश श्रीवास्तव सालिक राम आदि लागों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।