-पीडीए महासम्मेलन में गोसाईगंज से पहुंचेंगे हजारों लोग
अयोध्या। आगामी 26 जुलाई को रामनगरी अयोध्या के फॉर एवर लॉन में समाजवादी पार्टी द्वारा प्रस्तावित पीडीए महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को गोसाईगंज विधानसभा के डाक बगला तकलीनगंज तारुन में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद लालजी वर्मा ने कहा कि 26 जुलाई को रामनगरी अयोध्या के फॉर एवर लॉन में ऐतिहासिक पीडीए महासम्मेलन होगा।
पीडीए महासम्मेलन में जनपद के हजारों लोग संविधान मान की शपथ लेंगे। संविधान स्तंभ मान दिवस के दिन रामनगरी अयोध्या से पीडीए के लोग हुंकार भरेंगे। सांसद लालजी वर्मा ने कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव में भी पीडीए का परचम लहराएगा। बड़ी संख्या में पीडीए लोग चुनाव जीतेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि प्रत्येक बूथों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए 26 जुलाई को फॉर एवर लॉन में पहुंचे और संविधान मान की शपथ लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि संविधान स्तंभ मान दिवस के दिन गोसाईगंज से हजारों की संख्या में लोग पीडीए महासम्मेलन में शिरकत करेंगे। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम अध्यक्षता सियाराम निषाद संचालन मयाराम यादव ने किया।कार्यक्रम को रामसागर वर्मा, राकेश चौरसिया,रामबरन यादव,गया प्रसाद,बिंदेश्वरी प्रसाद, वैश्य अंसारी,अजीत पटेल,विजय कुमार, चंद्रभान वर्मा,धर्मवीर वर्मा,राम नेवल,रामदेव, रोली यादव, सियाराम यादव, भानु यादव, राजमोहन पटेल, विकास वर्मा,गया प्रसाद सहित दो दर्जन से अधिक नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के सभी सेक्टर, जोन व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।