यात्रा के दौरान सांसद ने बिसाही में किया गौशाला का उद्घाटन
मिल्कीपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ’संकल्प यात्रा’ के दूसरे दिन सांसद व विधायक ने मिल्कीपुर विकासखंड के दर्जनों गांवों में पद यात्रा की। पद यात्रा के दौरान जगह जगह सांसद व विधायक का भव्य स्वागत किया गया। सांसद विधायक ने किनौली , अस्थना, विसाही, अघियौना, अघियारी , अंजरौली , सरायधनेठी, पूरे शिव बक्श पाण्डेय , सिड़सिड़ , चिरौली आदि गाँवो में चौपाल लगाकर केन्द्र सरकार के सौ दिन व प्रदेश सरकार के 30 माह के कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान किया। सांसद ने चौपाल को संबोधित करते हुए विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों से ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान पर अमल करने की अपील की।
संकल्प यात्रा 10ः00 बजे ऊँ सत्यनाम कोटवा धाम इंटर कॉलेज से इनायत नगर बाजार होते हुए किनौली गांव पहुंची। जहां पर अमरनाथ बंसल के नेतृत्व में सांसद विधायक का भव्य स्वागत किया गया। किनौली में सांसद ने ग्रामीणों से संबाद भी स्थापित कर लोगों की समस्याओं का निदान कराया। यात्रा के अस्थना पहुंचने पर राजधर तिवारी व राकेश तिवारी ने स्वागत किया। बिसाही पहुंचने पर अनिल मिश्रा के नेतृत्व में लोगों ने स्वागत किया। बिसाही में सीबीओ की उपस्थिति में सांसद ने गौशाला का उद्घाटन किया। सीबीओ ने इस मौके पर 50 छुट्टा गोवंशों को पकड़कर गौशाला में छुङवाया । बिसाही में अनिल मिश्रा के आवास पर दोपहर भोजन के बाद पदयात्रा अघियौना, अघियारी होते हुए अंजरौली , सराय धनेठी पहुंची । अंजरौली में एबीवीपी कार्यकर्ता भोले शंकर गुप्ता व सराय धनेठी में पवन पाण्डेय ने स्वागत किया। यात्रा के दौरान सराय धनेठी में विधायक ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए स्वयं वृक्षारोपण किया और लोगों को इसके लिए प्रेरित भी किया। इसके बाद यात्रा चिरौली गांव पहुंची जहां पर प्रधान उदयभान सिंह के नेतृत्व में दर्जन लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया और रात्रि भोजन के बाद यात्रा रात्रि विश्राम स्थल इंद्र बहादुर सिंह महाविद्यालय अमानीगंज के लिए रवाना हो गई।
यात्रा में मुख्य रुप से जिला यात्रा प्रभारी ओम प्रकाश सिंह, विधानसभा प्रभारी जनार्दन मौर्य, दिवस प्रभारी श्याम नारायण पाठक, विधायक के निजी सचिव महेश ओझा, मिल्कीपुर मंडल अध्यक्ष संजय पाठक , चंद्रबली सिंह, अशोक मिश्र , मंडल अध्यक्ष अवधेश पाठक , मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राम सजीवन मिश्रा संभू सिंह, रमेश सिंह , शीतला वाजपेयी ,राजेश सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।