Breaking News

21 जनवरी को सामूहिक अवकाश लेकर आन्दोलन करेंगे प्राथमिक शिक्षक

अयोध्या। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने समीक्षा बैठक करके सामूहिक अवकाश एवं संपूर्ण तालाबंदी आंदोलन की तैयारी का जायजा लिया। आंदोलन के पांचवें चरण में 15 से 20 जनवरी तक शिक्षक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे एवं 21 जनवरी को सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय पर धरना देकर जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन शासन को भेजा जाएगा। ब्लॉक इकाइयां को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि शिक्षकों से 21 जनवरी को सामूहिक आकस्मिक अवकाश का प्रार्थना पत्र लेकर जिला इकाई को सौंपें।जिला संगठन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवकाश के प्रार्थना पत्र देगा एवं प्रतिलिपि प्रदेश इकाई को भी प्रेषित होगी। ब्लॉक इकाइयों ने लगभग 2000 शिक्षकों के प्रार्थना पत्र प्राप्त होने की जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी व संचालन जिला मंत्री अजित सिंह ने किया। जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव ने बताया कि सभी स्कूलों में प्रधानाध्यापक ,सभी कक्षाओं में अध्यापक, सभी स्कूलों को बिजली ,पंखा फर्नीचर, शुद्ध पेयजल, शौचालय, बाउंड्री वॉलचतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, लिपिक, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, 17140 व 18150 वेतन विसंगति को दूर करने,पुरानी पेंशन की बहाली, उपार्जित अवकाश एवं द्वितीय शनिवार को अवकाश दिए जाने, संविलियन पर रोक लगाने मृतक आश्रित को शिक्षक पद पर नियुक्त किए जाने, सामूहिक जीवन बीमा को 10लाख किए जाने,प्रेरणा ऐप की समाप्ति समेत अन्य शिक्षक समस्याओं को शिक्षक महासंघ के बैनर तले महाविद्यालय शिक्षक संघ,माध्यमिक शिक्षक संघ परिषद उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, संस्कृत शिक्षक कल्याण परिषद, उर्दू अरबी मदरसा टीचर एसोसिएशन आंदोलनरत है। पहले चरण में 5 सितंबर को ’शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस, दूसरे चरण में 11 सितंबर से 13 सितंबर तक सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन, तीसरे चरण में 8 नवंबर को सभी विधायकों को ज्ञापन सौंप कर एवं चौथे चरण में 21 नवंबर को प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में लाखों की संख्या में शिक्षकों ने महारैली कर अपने मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। इसके पश्चात एक उच्चस्तरीय बैठक संपन्न हुई जिसमें बेसिक शिक्षा मंत्री समेत शासन के उच्चाधिकारियों एवं शिक्षक प्रतिनिधियों के मध्य वार्ता संपन्न हुई जिसमें कई बिंदुओं पर सहमति हुई।शासन द्वारा उन बिंदुओं के निराकरण के लिए ना तो कोई शासनादेश जारी किया गया और नाही कोई सकारात्मक कदम उठाया गया । जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कहा कि सरकार के दमनात्मक नीतियों के विरुद्ध शिक्षक महासंघ उत्तर प्रदेश आंदोलन के पांचवें चरण में जाने को बाध्य हो रहा है। जिसमें जनपद के समस्त शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर सरकार के उदासीन रवैया के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएंगे। जिला मंत्री अजीत सिंह ने ब्लॉक इकाइयों के पेंच कसते हुए 18 जनवरी तक सभी शिक्षकों के सामूहिक अवकाश संबंधी प्रार्थना पत्र जिला इकाई को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती ने कहा कि 21 जनवरी को संपूर्ण तालाबंदी कर शिक्षक अपनी एकता का परिचय देते हुए सरकार के खिलाफ अपनी ताकत का एहसास कराएंगे।बैठक में जिला कार्यसमिति के अजय सिंह ,संतोष यादव,मो०गयास, राजेश दुबे, प्रेमलता गुप्त ,दरोगा पाठक ,अनूप मिश्रा ,राम मनोज शरण ,आलोकेश रंजन, रामकृष्ण गुप्ता के अलावा ब्लॉक इकाइयों के मोहम्मद आरिफ, महेंद्र यादव, विजय यादव, शैलेंद्र वर्मा, अविनाश पांडे, जय हिंद सिंह, मुकेश प्रताप सिंह, अनिल सिंह, प्रवीण वर्मा,सत्येंद्र गुप्त, योगेश्वर सिंह, अरविंद पाठक, संजय सिंह, प्रवीण कुमार ,संतोष यादव, रविंद्र कुमार गौतम, उद्धवश्याम तिवारी, समीर सिंह, पंकज पांडे ,प्रहलाद गौतम ,राकेश तिवारी शमशाद, मिठाई लाल, सीमा सिंह, जामवंत तथा जमाल अहमद आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  दो दिवसीय प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

पूर्व सांसद मित्रसेन यादव की मनाई गई 9वीं पुण्यतिथि

-सम्मानित किए गए उनके संस्थापित विद्यालय के एक दर्जन मेधावी छात्र अयोध्या। पूर्व सांसद मित्रसेन …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.