अयोध्या। जनऔषधि दिवस पर प्रधानमंत्री ने वीडियों काफेंसिग के जरीए विभिन्न जनऔषधि केन्द्रों के प्रबन्धकों से संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला चिकित्सालय में सांसद लल्लू सिंह व जिलाध्यक्ष संजीव सिंह तथा श्रीराम चिकित्सालय में महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा व विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने देखा।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के गरीबों को पांच लाख स्वास्थ्य बीमा सरकार ने उपलब्ध कराया है। इलाज के लिए अब गरीबों को कर्ज नहीं लेना पड़ेगा। यह राशि उनके लिए वरदान साबित होगी। केन्द्र व प्रदेश सरकार गरीबों को बेहतर व अत्याधुनिक इलाज उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर रही है। जनऔषधि केन्द्रों का लाभ भी अधिक से अधिक परिवारों को मिल रहा है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि चिकित्सीय सुविधाओं में बढ़ोत्तरी को लेकर केन्द्र व प्रदेश सरकार ने कई उल्लेखनीय कदम उठाये है। जनऔषधि परियोजना के माध्यम से इलाज के खर्च में कमी आयी है। महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने बजट में चिकित्सीय सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कई प्राविधान किये है। इन योजनाओं का लाभ आम जनता को मिलगा। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि पानी, बिजली, सड़क शिक्षा व चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। जिला चिकित्सालय में पूर्व महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, रीना द्विवेदी, शैलेन्दर कोरी, रामकुमार सिंह राजू, बुद्धिपाल प्रजापति, बब्लू मिश्रा, जय सिंह छोटे, रविसोनकर व श्रीराम चिकित्सालय में महंत मनमोहन दास, कमलाशंकर पाण्डेय, विद्याकांत द्विवेदी, परमानंद मिश्रा, रमाकांत पाण्डेय, संजय शुक्ला, बालकृष्ण वैश्य जिला व श्रीराम चिकित्सालय के सीएमएस सहित चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे।
जनऔषधि दिवस पर भाजपाईयों ने देखा प्रधामंत्री मोदी का संवाद
26
previous post