-राम निर्माण समिति की बैठक में मंदिर के परकोटे व श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर हुई चर्चा
अयोध्या। भव्य राम मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद भगवान श्रीराम के मंदिर पर एक बड़ी डॉक्यूमेंट्री बनाने की तैयारी चल रही है, इसका जिम्मा प्रसार भारती को सौंपा गया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने प्रसार भारती को डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए तैयारी करने को कहा है। शुक्रवार को इसकी पुष्टि महासचिव चंपत राय ने मीडिया से की।
राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक के समापन के बाद चंपत राय ने बताया कि प्रसार भारती ने इसके लिए एक निजी एजेंसी और प्रायोजक का भी चयन कर लिया है। उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण के बाद बनने वाली इस डॉक्यूमेंट्री के लिए एजेंसी ने डाटा जुटाना शुरू कर दिया है, जिसमें फोटो वीडियो व अन्य तथ्य शामिल है। उन्होंने बताया कि संपूर्ण डॉक्यूमेंट्री प्रसार भारती के निर्देशों पर बनेगी और उस पर आने वाले खर्च का वहन संबंधित निजी एजेंसी करेगी। हालांकि उन्होंने एजेंसी का नाम नहीं बताया।
ट्रस्ट महासचिव ने बताया कि बैठक के दौरान मंदिर के परकोटे, लैंड स्केपिंग और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए दिए जाने वाले दान को डिजिटल किया जाना है। दानदाताओं को हाथ से रसीद नहीं दी जाएगी। एक दिन पूर्व की बैठक का जिक्र करते हुए बताया कि मंदिर परिसर में बैठक के बाद अयोध्या धाम के उन स्थानों का निरीक्षण किया था, जहां यात्री सुविधाओं के लिए सरकार निर्माण करा रही है।
अयोध्या में मंदिर परिसर के पास खुली जगह की जरूरत है, जिसमें बड़ा पार्किंग स्थल बन सके। बैठक की अध्यक्षता राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने की। बैठक में ट्रस्ट सदस्य डॉ. अनिल मिश्र, कार्यदाई संस्था एलएंडटी व टाटा के इंजीनियर भी मौजूद रहे।