अयोध्या। सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के मुखिया पद के लिये ओम प्रकाश अंदानी को सर्वसम्मति से चुना गया। रामनगर कालोनी स्थित संत नवलराम दरबार में सिन्धी समाज के सभी मुखियाओं की बैठक हुई जिसमें ओम प्रकाश अंदानी को सेन्ट्रल पंचायत का मुखिया बनाया गया। इससे पूर्व सेन्ट्रल पंचायत के मुखिया वरियल दास नानवानी थे। बढ़ती उम्र व अस्वस्थ होने के कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। इस मौके पर सिन्धी समाज की अन्य पंचायतों के मुखिया जिसमें अशोक मदान सुखी, देव कुमार क्षेत्रपाल, भीमन दास माखेजा, धर्मपाल रावलानी, गिरधारी चावला, राजा हेमनानी, दीपचन्द भारतीय, राजकुमार मोटवानी, हरीश मंध्यान, नन्दलाल लखमानी ने श्री अंदानी का माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर उ0प्र0 सिन्धी युवा समाज के प्रदेश ओम प्रकाश ओमी, सिन्धु सेवा समिति के अध्यक्ष मोहन मंध्यान, भक्त प्रह्लाद सेवा समिति के संरक्षक रमेश मोटवानी ने श्री अंदानी का स्वागत माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर एवं मिष्ठान खिलाकर बधाई दी। सेन्ट्रल पंचायत के मुखिया बनने के बाद श्री अंदानी ने कहा कि समाज के बुजुर्गों के आशीर्वाद व युवाओं के सहयोग से पंचायती व्यवस्था और मजबूत कर हाईटेक की जायेगी। उन्होंने कहा कि साथ ही साथ सिन्धी भाषा व संस्कृति को भी आगे बढ़ाने के लिये योजना बनायी जायेगी। श्री अंदानी का स्वागत सिन्धी समाज के युवाओं ने भी किया जिसमें राजकुमार रामानी, जय प्रकाश क्षेत्रपाल, संजय सावलानी, धनेष बजाज, सुनील मंध्यान, भगवान दास खटवानी आदि ने माला पहनाकर कर स्वागत किया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad ओम प्रकाश अंदानी रामनगर कालोनी संत नवलराम दरबार सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …